विकासनगर। विकासखंड सभागार में सोमवार को आयोजित युवा महोत्सव में ग्रामीण व स्कूली प्रतिभाओं ने जहां पहाड़ी और मैदानी संस्कृति की झलक दिखाई, वहीं एकांकी नाटक के माध्यम से सामाजिक कुरीतियों को मिटाने का संदेश दिया। इस दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं में इंडियन पब्लिक स्कूल बाबूगढ़ ने लोकनृत्य और एकांकी नाटक में प्रथम स्थान प्राप्त किया। सोमवार को महोत्सव का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक मुन्ना चौहान और ब्लॉक प्रमुख जसविंदर सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
विधायक ने कहा कि ग्रामीण कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए युवा महोत्सव उचित मंच है। ब्लॉक स्तर पर चयनित कलाकार जनपद स्तर से राज्य और राष्ट्रीय स्तर तक अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते हैं। इसके साथ ही युवा महोत्सव नई पीढ़ी को अपनी संस्कृति, रीति रिवाज और परंपराओं से भी रूबरू कराता है। महोत्सव में तहत कलाकारों ने हरियाणवी गीत ‘मेरा नो डांडी का बीजड़ा..’,महासू वंदना ‘जै जै देवा महासुवा तांउखे हाथों जोड़ी ढाला…’ जौनसारी लोक नृत्य हारुल की मनमोहक प्रस्तुति के माध्यम से जौनसारी संस्कृति से रूबरू कराया। जबकि’दैणा होंयां खोली का गणेशा हे, दैणा होयां मोरी का नारेणा हे..’के माध्यम से गढ़वाल के परंपरागत मांगल गीतों की समृद्ध परंपरा से दर्शकों को परिचित कराया।
एकांकी नाटकों के माध्यम से नशे की लत से दूर रहने, जाति, धर्म के नाम पर आपसी भेदभाव नहीं करने और बेटियों के अधिकारों के प्रति संवेदनशील होने का संदेश दिया। एक प्रतिभागी टीम ‘चिट्ठी न पत्री मैं जाणू ना…’ जौनसारी लोकगीत के माध्यम से पहाड़ की नारी का दर्द बयां किया।
प्रतियोगिता के तहत लोक नृत्य में रेनबो चिल्ड्रंस अकादमी द्वितीय, एनफील्ड सीनियर सेकेंड्री स्कूल तीसरे स्थान पर रहा। लोक गीत में रेनबो पब्लिक स्कूल प्रथम, आईपीएस बाबूगढ़ द्वितीय और एनफील्ड स्कूल ने तीसरा स्थान हासिल किया। एकांकी नाटक में इंडियन पब्लिक स्कूल प्रथम और तौली दूसरे स्थान पर रहा। मंच संचालन साहित्यकार एवं रंगकर्मी पुष्पेंद्र त्यागी ने किया। जबकि अतुल शर्मा, अजय वर्मा और विमलेश त्यागी ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इस दौरान सौरभ गुप्ता, रिकेश शर्मा, शान बादशाह, ओजस्वी त्यागी, जेस्मीन नेगी, अंकिता प्रजापति, पार्वती चौहान, मनमोहन, हरिमोहन, अनिल, रनिता आदि मौजूद रहे।