Gmail का इस्तेमाल आप करते ही होंगे। अब Gmail के साथ एक बड़ी दिक्कत होती है कि ये बहुत जल्दी भर जाता है। स्पैम मेल्स, रिमाइंडर मेल्स आदि से Gmail हमेशा भरा-भरा ही रहता है। ऐसे में आज हम आपको 5 टिप्स दे रहे हैं जिनके जरिए आप जीमेल को क्लीन कर सकते हैं। चलिए जानते हैं इनके बारे में।
बड़ी अटैचमेंट वाली फाइल को करें डिलीट
अगर आपके इनबॉक्स में बड़ी अटैचमेंट वाली फाइल है तो उसे डिलीट कर दें। पहले यह चेक कर लें कि यह जरूरी फाइल्स तो नहीं हैं। इन्हें डिलीट करने से आपका इनबॉक्स में काफी स्पेस खाली हो जाता है। इसके लिए आपको सर्च बार पर जाा होगा। यहां पर आपको एडवांस सर्च पर जाना होगा। फिर आपको आपको ये एंटर करना होगा कि कितनी साइज वाली फाइल आप डिलीट करना चाहते हैं। यहां से आप अटैमेंट वाले मेल्स को सेलेक्ट करके भी डिलीट कर सकते हैं.
टैब के सभी मैसेजेज डिलीट कर दें
Gmail आपके ईमेल को प्राइमरी, सोशल और प्रमोशनल में डिवाइड होता है। इनमें अलग-अलग कैटेगरी के मेल्स आते हैं। सोशल और प्रमोशनल मेल्स ज्यादातर काम के नहीं होते हैं। ऐसे में आप इन्हें एक साथ डिलीट कर सकते हैं। अपने ईमेल इनबॉक्स में जाएं। फिर सोशल टैब पर नेविगेट करें।
जीमेल सर्च बार के ठीक नीचे, इस टैब में सभी ईमेल को चुनने के लिए एक बॉक्स दिया गया होगा। इसके बाद सभी मेल्स को एक साथ डिलीट कर दें। एक बार में सभी मेल्स को डिलीट करने के लिए आपको Select all conversations in Promotions/Social पर क्लिक डिलीट पर क्लिक कर देना होगा।
किसी एक तारीख के मेल्स को करें डिलीट
अगर आपको किसी एक तारीख के मेल्स को डिलीट करना है तो आप ऐसा कर सकते हैं। इसके लिए आपको एडवांस सर्च में जाना होगा। फिर आपको डेट सेलेक्ट करनी होगी। इसके बाद आपके सामने उसी तारीख के सभी मेल्स आ जाएंगे। फिर इन्हें एक साथ आप डिलीट कर सकते हैं।
स्पैम सेंडर्स को करें ब्लॉक
कई बार हमारे पास अनवॉन्टेड सेंडर के मेल्स आते हैं। इन्हें ब्लॉक करना ही अकलमंदी है। क्योंकि ये मेल्स लगातार आते हैं और इनसे मेल बॉक्स भर जाता है। इसके लिए आपको उस मेल पर जाना होगा जिसे आप ब्लॉक करना चाहते हैं। फिर तीन वर्टिकल लाइन्स दी गई होंगी उस पर क्लिक करें। फिर Block sender पर क्लिक कर दें। इसी तरह से सभी मेल्स को ब्लॉक कर दें जो आपको बेकार लगते हैं।
टॉपिक के जरिए करें इरेज
अगर आप किसी एक टॉपिक के मेल्स को डिलीट करना चाहते हैं तो आपको सर्च बार में जाना होगा। फिर वो टॉपिक डालना होगा जिसे आप डिलीट करना चाहते हैं। इसके बाद सर्च पर क्लिक करें। फिर उन सभी ईमेल का चुनाव करें जिन्हें आप हटाना चाहते हैं।