एक जीमेल अकाउंट तो आमतौर पर हम सभी का होता है. और उसका पासवर्ड भूल जाना भी आमतौर पर सभी के साथ होता है. सभी के साथ एक चीज और भी होती है. जीमेल अकाउंट में कौन सा मोबाइल नंबर दिया है, वो भूल जाना या उसका बंद हो जाना. स्टोरी का मीटर बिठा दिया. अब बात मुद्दे की. जीमेल अकाउंट का पासवर्ड भूल गए और मोबाइल नंबर भी याद नहीं. टेंशन नक्को. पासवर्ड रिकवर करवा दूंगा वो भी सिर्फ 6 घंटे में. मीम वाली लाइन को परे रखिए और पूरा प्रोसेस जान लीजिए.
जान पहचान से आसान होगा प्रोसेस
वैसे तो गूगल अकाउंट का पासवर्ड रिकवर करने के बहुतेरे तरीके हैं. मसलन मोबाइल नंबर से लेकर रिकवरी ईमेल एड्रैस तक. लेकिन गरारी तब फंसती है जब ये सारी डिटेल्स गायब होती हैं. ऐसे में भी पासवर्ड रिकवर हो जाता है, लेकिन उसके लिए आपको जरा हटकर काम करना होगा. अगर पासवर्ड रिकवर करना है तो 3 जगहों पर जाना होगा.
- पहली जगह वो जहां आप इस अकाउंट का खूब इस्तेमाल करते रहे हों. जैसे घर, ऑफिस, दुकान वगैरा.
- ऐसा कोई वाईफ़ाई जहां इस अकाउंट से कई बार लॉगिन किया हो.
- ऐसा डिवाइस इस्तेमाल करना जिस पर ये वाला गूगल अकाउंट लॉगिन रहा हो.
ऐसा करने से गूगल को पासवर्ड रिकवरी के समय आपकी पहचान करने में मदद मिलती है. इतना करने के बाद आपको गूगल अकाउंट रिकवरी यूआरएल ओपन कर लेना है.
- यहां आपको अपना ईमेल एंटर करना होगा.
- फॉर्गेट पासवर्ड पर क्लिक करते ही जो लास्ट पासवर्ड आपको याद हो, वो डाल दीजिए.
- इसके बाद ‘Try another way’ को सेलेक्ट कीजिए.
- यहां मोबाइल नंबर का ऑप्शन आएगा, लेकिन वो तो आपके पास है नहीं. ‘I don’t have mobile number’ ऑप्शन चुनना होगा.
- इसके बाद आपको स्क्रीन पर दिख रहे प्रोसेस को पूरा करना होगा.
- प्रोसेस रेंडम होता है. किसी यूजर से अकाउंट बनाते समय सेव किए गए सिक्योरिटी Questions पूछे जाते हैं, तो किसी से स्क्रीन पर दिख रहे कोड को कागज पर लिखकर सेल्फ़ी क्लिक करके अपलोड करने के लिए कहा जाता है.
- कई केसों में दूसरे नंबर पर ओटीपी से भी वेरीफिकेशन होता है.
- पूरा प्रोसेस गूगल के ऊपर निर्भर करता है. सारी डिटेल सही हुई तो 6 घंटे बाद गूगल से मेल आएगा.
- इस मेल को पहले से लॉगिन डिवाइस पर क्लिक करके पासवर्ड रीसेट किया जा सकता है.
अब आपको लगेगा इतना पकाऊ और लंबा प्रोसेस. लेकिन ऑप्शन ही क्या है!