नई दिल्ली : गोवा के राज्यपाल पी. एस. श्रीधरन पिल्लई (P S Sreedharan Pillai) ने कहा है कि नाथूराम गोडसे देश के लिए अभिशाप था. नाथूराम विनायक गोडसे ने महात्मा गांधी की गोली मारकर हत्या की थी. राज्यपाल पिल्लई 3 सितंबर को वकील वेलियाम राजीव की किताब ‘गांधी बनाम गोडसे’ के चौथे संस्करण का विमोचन करने कोल्लम पहुंचे थे. आजतक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने यहां महात्मा गांधी की हत्या पर बात करते हुए कहा,
“कारण चाहे जो भी हो, गोडसे ने जो किया वो नहीं होना चाहिए था.”
उन्होंने आगे कहा,
“मुझे पूरा यकीन है कि गांधीवादी विचारधारा इंसानों के लिए रास्ता दिखाने वाली रोशनी का काम करेगी. गोडसे इस देश का अभिशाप था. नेताओं को एक ऐसा समाज बनाना चाहिए जो भावना से नहीं विचारों से चले.”
केरल BJP के प्रमुख रह चुके हैं पिल्लई
गोवा के राज्यपाल पी. एस. श्रीधरन पिल्लई(P. S. Sreedharan Pillai) इससे पहले केरल में भारतीय जनता पार्टी(BJP) के प्रमुख रह चुके हैं. उन्होंने कहा कि गांधी जी इस बात का आदर्श उदाहरण थे कि एक सार्वजनिक कार्यकर्ता को कैसा होना चाहिए. उन्होंने कभी भी अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया.
राज्यपाल पिल्लई ने ये भी कहा कि जस्टिस कपूर आयोग ने गांधी जी की हत्या के पीछे साजिश की जांच की थी. उन्होंने इसमें राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) की भूमिका को खारिज किया था. लेकिन मुझे दुख है कि इस लोकतांत्रिक देश में कपूर आयोग की रिपोर्ट की सभी प्रतियों को नष्ट कर दिया गया.
राज्यपाल पिल्लई ने आगे कहा कि भारतीय व्यवस्था ने इस क्रूर सत्य को इस तरह दबा दिया कि रिपोर्ट की एक भी प्रति नहीं बची. ये उन लोगों का इतिहास है जो लोकतंत्र पर गर्व करने की बात करते हैं. उन्होंने आपातकाल पर भी बात की. उन्होंने कहा कि शाह आयोग ने इस दौरान हुई ज्यादतियों की जांच की थी, उनकी रिपोर्ट को भी नष्ट कर दिया गया.