नई दिल्ली : Google ने अपने एक पॉपुलर फीचर को हमेशा के लिए बंद कर दिया है। दरअसल, गूगल ने ‘cached’ वेब पेज फीचर को यह कहते हुए बंद कर दिया है कि अब इसकी जरूरत नहीं है। बता दें कि, ‘कैश्ड’ वेब पेज फीचर को यूजर्स के लिए तेजी से पेजों तक पहुंचने में मदद करने के लिए लॉन्च किया गया था, जब लोडिंग एक समस्या हुआ करती थी। हालांकि, आज की लोडिंग क्षमताओं में महत्वपूर्ण सुधारों को देखते हुए गूगल ने इस फीचर को बंद करने का फैसला लिया है।
लोडिंग टाइम कम करता था फीचर
इससे पहले, यह फीचर लोडिंग टाइम को कम करते हुए, किसी यूजर्स एक वेबपेज देखने में सक्षम बनाता था। इस टूल का उपयोग आमतौर पर यूजर्स द्वारा किसी वेबसाइट की क्रेडिबिलिटी को प्रमाणित करने के लिए भी किया जाता है, और SEO मैनेजर्स इसका उपयोग किसी इश्यू के लिए अपनी साइट्स को चेक करने के लिए करते थे।
कई यूजर्स, खासतौर से न्यूज सेक्टर और डिजिटल मीडिया फील्ड के लोग वेबसाइट कैशे का रिव्यू करके यह पता लगाते थे कि क्या हाल ही में कोई कंटेंट जोड़ा गया है या हटाया गया है। इससे पहले, किसी रिजल्ट के बगल में थ्री-डॉट मेनू पर क्लिक करने से नीचे दाईं ओर कैश्ड बटन के साथ “अबाउट थिस रिजल्ट” डायलॉग दिखाई देता था।
गूगल असिस्टेंट से भी हटाए 17 फीचर्स
पिछले महीने में, गूगल में बेस्ट यूजर एक्सपीरियंस प्रदान करने को प्राथमिकता देने के प्रयास के चलते Google Assistant में कुछ कम उपयोग की जाने वाली फीचर्स को हटा दिया था।
कंपनी की शेयर की गई लिस्ट के मुताबिक, गूगल ने 17 फीचर्स को खत्म कर दिया है। हटाए गए फीचर्स में में यूजर्स के लिए अपनी आवाज का उपयोग करके ईमेल, वीडियो या ऑडियो मैसेज भेजने की क्षमता भी शामिल थी। रिजर्वेशन करने, पेमेंट भेजने या सोशल मीडिया पर पोस्ट करने जैसे कामों के लिए वॉयस कमांड भी बंद कर दिए गए हैं।