गूगल प्ले स्टोर पर कई खतरनाक ऐप्स की पहचान हुई है, जो यूजर्स की सुरक्षा के लिहाज से काफी खतरनाक है। वैसे तो गूगल प्ले स्टोर सुरक्षित ऐप स्टोर माना जाता है। लेकिन कुछ खतरनाक ऐप्स गूगल की सुरक्षा को बायपास करके गूगल प्ले स्टोर पर एंट्री कर जाते हैं, जिसे आम यूजर्स डाउनलोड कर लेते हैं। ऐसे में वो मैलवेयर ऐप्स मोबाइल में एंट्री कर जाते हैं, जो बैंकिंग फ्रॉड की वजह बनते हैं।
गूगल प्ले स्टोर पर लिस्ट खतरनाक ऐप्स की हुई पहचान
सिक्योरिटी कंपनी Cyfirma की तरफ से संदिग्ध ऐप को खोज निकाला है। इन्हें SecurlTY इंडस्ट्री अकाउंट नाम से प्ले स्टोर पर उपलब्ध कराया गया है। यह इसलिए खतरनाक है, क्योंकि यह सभी DoNot थ्रेट ग्रुप से कनेक्टेड हैं। इस तरह के मोबाइल ऐप्स एशिया के कई देशों में एक्टिव हैं, इसमें पाकिस्तान के साथ कश्मीर शामिल है। SecurlTY इंडस्ट्री अकाउंट रिपोर्ट के मुताबिक गूगल प्ले स्टोर पर लिस्टेड खतरनाक ऐप्स की पहचान हुई है, जिसके डिवाइस बेसिक प्लस, एनस्योर चैट और iKHfaa वीपीएन शामिल हैं। जांच में पाया गया है कि एनस्योर और iKHfaa VPN में मैलिशियस कैरेक्टर दिखते हैं।
कैसे करें बचाव
गूगल प्ले स्टोर पर किसी भी ऐप्स को डाउलनोड करने से पहले उसकी रेटिंग जरूर देखें। साथ ही ऐप को डाउनलोड करने से पहले उसके रिव्यू को पढ़ें। ऐप डाउनलोड करने से पहले उसके नाम की स्पेलिंग पर ध्यान दें। कुछ भी संदिग्ध लगने पर उस ऐप को डाउनलोड न करें। वही अगर फोन में पहले से इन ऐप्स को डाउनलोड किया है, तो उन्हें अनइंस्टॉल कर दें। किसी भी ऐप्स को थर्ज पार्टी सोर्स से डाउनलोड न करें।