नई दिल्ली : दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में शामिल Google लगातार नए प्रोडक्ट्स और प्रोजेक्ट्स पर काम करती रहती है और इनमें से हर प्रोडक्ट सफल नहीं रहता। ऐसे प्रोडक्ट्स और सेवाओं को पूरी तरह बंद करने की घोषणाएं होती रहती हैं और अब इस लिस्ट में एक और प्रोडक्ट शामिल हो गया है। जनवरी में गूगल ने अपनी गेम स्ट्रीमिंग सेवा Google Stadia बंद की थी और अब Google Glass Enterprise Edition स्मार्ट-ग्लासेज को बंद करने का फैसला किया गया है।
कंपनी ने Google Glass की आधिकारिक वेबसाइट और सपोर्ट पेजेस पर एक अपडेट में बताया है कि कंपनी Google Glass Enterprise Edition की बिक्री पूरी तरह बंद कर रही है और इनसे जुड़ा बदलाव 15 मार्च, 2023 से लागू हो गया है। गूगल ने लिखा, “एक दशक से ज्यादा हमारे इनोवेशन और पार्टनरशिप को सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद। 15 मार्च, 2023 के बाद से अब हम Google Glass Enterprise Edition की बिक्री नहीं करेंगे। हालांकि, मौजूदा Google Glass Enterprise Edition को हम 15 सितंबर, 2023 तक सपोर्ट देते रहेंगे।”
2014 में अनोखा जादुई चश्मा लाई थी गूगल
याद दिला दें, गूगल ने साल 2014 में लंबे वक्त तक टीज करने के बाद यूजर्स के लिए पहला Google Glass लॉन्च किया था। इसकी कीमत 1500 डॉलर (करीब 1.24 लाख रुपये) रखी गई थी और नए प्रोडक्ट के साथ गूगल ने सूचना टेक्नोलॉजी और इसे पाने के तरीके को बदलने का वादा किया था। साल 2019 में गूगल ने अपने पिछले वियरेबल के अपग्रेड के तौर पर Google Glass Enterprise Edition 2 लॉन्च किया, जिसमें बेहतर कैमरा और USB-C टाइप पोर्ट और सेफ्टी फ्रेम्स दिए गए।
चार साल बाद बंद करना पड़ा है यह डिवाइस
यूजर्स की दुनिया बदलने के वादे के साथ मार्केट में आए गूगल ग्लासेज को वह सफलता नहीं मिली, जिसकी कंपनी को उम्मीद थी। मार्केट में लोकप्रिय ना होने के चलते इस प्रोडक्ट को बंद करना पड़ा है। बुरी बात यह है कि जिन यूजर्स के पास पहले ही यह डिवाइस मौजूद है, उन्हें भी 15 सितंबर, 2023 के बाद इसका सपोर्ट मिलना बंद हो जाएगा। यानी कि यूजर्स के डिवाइस को इसके बाद कोई सॉफ्टवेयर अपडेट नहीं मिलेगा और वह पुराने मौजूदा सॉफ्टवेयर पर काम करता रहेगा।
ऐपल जैसी कंपनियां ला रही हैं नए AR ग्लासेज
भले ही गूगल अपने ग्लासेज बंद कर रही है लेकिन ऐपल और मेटा जैसी कंपनीयां स्मार्ट AR ग्लासेज पर काम कर रही हैं। बेहद महंगे इन वियरेबल्स की मदद से यूजर्स को वर्चुअल दुनिया का हिस्सा बनने का मौका मिलेगा। आपको बता दें, Google Glass Enterprise Edition 2 मौजूदा AR-VR हेडसेट्स से बिल्कुल अलग हैं और वर्चुअल रिएलिटी या वर्चुअल दुनिया के कॉन्सेप्ट से जुड़े नहीं हैं। वियरेबल्स की दुनिया में आए बड़े अपग्रेड में गूगल के पुराने ग्लासेज पीछे रह गए हैं, इसलिए इन्हें बंद करना पड़ा है।