नई दिल्ली : सर्च इंजन कंपनी Google का Bard AI चैटबॉट अब एक और नया फीचर लेकर आया है और अब यूजर्स को इमेज जेनरेट करने का विकल्प मिल रहा है। यानी यूजर्स टेक्स्ट प्रॉम्प्ट के साथ अब जैसी चाहें वैसी फोटो बना पाएंगे। नए टूल के साथ ChatGPT Plus जैसे विकल्पों को कड़ी टक्कर मिलेगी। बड़ी बात यह है कि गूगल का टूल एकदम फ्री है।
ज्यादा इमेज जेनरेशन टूल्स के लिए यूजर्स को भुगतान करना पड़ता है लेकिन गूगल का टूल फ्री है। ऐसे में आप भी आसानी से bard.google.com पर जाकर इसका इस्तेमाल शुरू कर सकते हैं। हालांकि, अभी केवल सिंपल फोटोज की इस टूल के जरिए क्रिएट किए जा सकते हैं और धीरे-धीरे इस टूल को बेहतर किया जाएगा।
ChatGPT Plus को टक्कर देने की कोशिश
आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस टूल्स से जुड़ी रेस में गूगल ChatGPT से पीछे रह गया था लेकिन इसने Bard AI के साथ OpenAI के टूल ChatGPT को कड़ी टक्कर देने की कोशिश की थी। GPT-4 यूजर्स को DALL-E 3 इंटीग्रेशन के साथ इमेज जेनरेशन का विकल्प मिलता है और अब गूगल इसकी टक्कर में Imagen 2 ले आया है।
ऐसे इस्तेमाल करें गूगल का नया इमेजन टूल
अगर आप भी नए टूल के जरिए इमेजेस क्रिएट करना चाहते हैं तो आपको नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे।
- सबसे पहले आपको Google Bard की वेबसाइट https://bard.google.com पर जाना होगा।
- इसके बाद दाईं ओर नीचे दिख रहे ‘Try Bard’ बटन पर टैप या क्लिक करना होगा और Gmail की मदद से लॉगिन करने के लिए कहा जाएगा।
- आपको Bard की प्राइवेसी पॉलिसी दिखाई जाएगी, जिसमें सबसे नीचे दिए गए ‘I agree’ बटन पर टैप करने के बाद आप Bard का इस्तेमाल शुरू कर सकेंगे।
- आपको वह प्रॉम्प्ट देना होगा, जैसी फोटो बनवाना चाहते हैं। ऐसा करते हुए फ्री में Bard इस्तेमाल करने और फोटोज जेनरेट करने का विकल्प मिलेगा।
अगर आपको अन्य टेक्स्ट आधारित जानकारी चाहिए तो वह भी यहीं से मिल सकेगी। आपको बता दें, गूगल के AI टूल की मदद से वीडियो स्क्रिप्ट, आर्टिकल लिखने से लेकर सवालों के जवाब खोजने जैसे काम आसानी से किए जा सकते हैं।