नई दिल्ली: सरकारी एजेंसी की तरफ से एक जरूरी चेतावनी जारी की है, जिसमें एक मोबाइल ऐप से दूर रहने की चेतावानी जारी की है. दरअसल, भारत सरकार के गृह मंत्रालय के तहत काम करने वाली एजेंसी Cyber Dost ने यह चेतावानी जारी की है. हाल ही में साइबर फ्रॉड की संख्या में इजाफा हुआ है, जहां साइबर ठग अलग-अलग तरकीब का इस्तेमाल करके वे लोगों को ठगते हैं.
Cyber Dost ने X प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट किया है. इस पोस्ट में CashExpand-U Finance Assistant – Loan app से सावधान रहने को कहा है. इसका संबंध विदेशी दुश्मनों से हो सकता है. हालांकि सरकारी ने इस ऐप को लेकर कोई विशेष चेतावनी जारी नहीं की है.
Play Store से किया रिमूव
इस ऐप को Google Play Store से रिमूव कर दिया है. रिमूव होने से पहले यह ऐप करीब 1 लाख बार डाउनलोड हो चुका था. इस ऐप को 4.4 रेटिंग मिली थी, जो 7.19 हजार रिव्यूज दिए थे. यह ऐप लोन की सुविधा देता था, लेकिन अब सरकारी एजेंसी ने इससे सावधान रहने को कहा है.
कहीं आप तो नहीं कर रहे हैं यूज
CashExpand-U Finance Assistant – Loan app नाम के इस ऐप का अगर आप इस्तेमाल कर रहे हैं या फिर यह आपके स्मार्टफोन में इंस्टॉल हैं, तो तुरंत अनइंस्टॉल कर लेना चाहिए. नहीं तो यह आपके डिवाइस में मौजूद कंटेंट आदि को नुकसान पहुंचा सकता है.
इस ऐप को ऐसे करें अनइंस्टॉल
इसके लिए आप स्मार्टफोन की सेटिंग्स में जाएं. वहां App पर क्लिक करें. इसके बाद उस ऐप पर जाएं और उस पर टैप करें. इसके बाद Uninstall पर क्लिक कर दें. इसके बाद ऐप फोन से अनइंस्टॉल हो जाएगा. ऐसे में जरूरी है कि हमेशा अपने में मौजूद ऐप का रिव्यू करते रहें और गैर जरूरी ऐप को रिमूव कर दें. ऐसा करके आप खुद को सेफ रख सकते हैं.