हल्द्वानी. पेंशनभोगी बुजुर्ग अब एक क्लिक पर घर पर जीवन प्रमाणपत्र बनवा सकेंगे. डाक विभाग के इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीवी) की ओर से पेंशनभोगियों के लिए डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र बनाने के लिए का विशेष अभियान शुरू किया गया है. जिसमें प्रमाणन में डाकिए उनकी सहायता करेंगे. पोस्टमास्टर गौरव जोशी ने बताया कि घर पर ही पेशनभोगियों को जीवन प्रमाण पत्र बनाने की सुविधा विभाग की ओर से दी जा रही है. इस सुविधा का लाभ लेने के लिए 30 नवंबर तक नजदीकी डाकघर या डाकिए से संपर्क कर सकते हैं. जिसके बाद डाकिया घर आकर जीवन प्रमाणपत्र बनाएगा.
कैसे करें रजिस्टर
प्रधान डाकघर के पोस्टमास्टर गौरव जोशी ने बताया कि अगर आपको यह सुविधा का लाभ लेना है तो आप पोस्ट इंफो ऐप के माध्यम से ले सकते हैं. ऐप डाउनलोड कर सर्विस रिक्वेस्ट फाइल करनी होगी. जिसमें आपको घर बैठे जीवन प्रमाण पत्र बनाने के लिए बताना पड़ेगा. रिक्वेस्ट फाइल करने के बाद डाकिया आनके घर पहुंच जाएगा.
70 रुपए देना होगा शुल्क
पोस्टमासटर गौरव जोशी ने बताया कि जीवन प्रमाणपत्र बनाने में 70 रुपए का शुल्क लगेगा. आप घर पर डाकिए को बुलाए या फिर स्वयं डाकघर आकर जीवन प्रमाणपत्र आपको 70 रुपए का शुल्क देना होगा.
नजदीकी डाकघर से कर सकते हैं संपर्क
इसके माध्यम से केंद्रीय, राज्य और कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के सभी पेंशन भोगियों को अब जीवन प्रमाण पत्र प्राप्त करने के बाद कार्यालयों में जाने की आवश्यकता नहीं होगी. इस सेवा लाभ लेने वाले पेंशनभोगी नजदीकी डाकघर से संपर्क कर सकते हैं या अपने क्षेत्र के डाकिया या ग्रामीण डाक सेवक से जानकारी कर सकते हैं.
पेंशनभोगियों के लिए होगा आराम
डाकिया पेंशनभोगी के दिए गए पते पर जाकर आधार आधारित बायोमेट्रिक प्रणाली के माध्यम से डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जारी करेंगे. यह सेवा पेंशनभोगियों के लिए सरल और सुविधाजनक है और उनके लिए विशेष रूप से लाभकारी है जो वृद्ध हैं या जिन्हें कार्यालय तक जाना मुश्किल होता है.