नई दिल्ली: अगर आप अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, लेकिन पैसों की कमी आड़े आ रही है, तो अब चिंता करने की जरूरत नहीं है. सरकार कई योजनाओं के तहत आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है, जिससे आप आसानी से अपना व्यवसाय खड़ा कर सकते हैं. आइए जानते हैं इन सरकारी योजनाओं के बारे में.
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY)
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना छोटे व्यवसायियों और स्टार्टअप्स को बिना गारंटी के लोन प्रदान करती है. इस योजना के तहत 1 लाख रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक का लोन लिया जा सकता है. इसका उद्देश्य छोटे कारोबारियों को वित्तीय सहायता देना है, ताकि वे अपने व्यापार को आगे बढ़ा सकें.
स्टार्टअप इंडिया योजना
स्टार्टअप इंडिया योजना के तहत नए उद्यमियों को कई तरह की सुविधाएं दी जाती हैं. इसमें टैक्स में छूट, आसान लाइसेंस प्रक्रिया और सरकारी सहयोग जैसी कई सुविधाएं शामिल हैं. अगर आप कोई नया स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं, तो इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.
आत्मनिर्भर भारत अभियान
आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत सरकार ने 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की घोषणा की थी. इसमें छोटे उद्योगों, कृषि और अन्य व्यवसायों को आर्थिक सहायता देने की व्यवस्था की गई है. इस योजना का उद्देश्य स्थानीय उद्योगों को बढ़ावा देना और स्वरोजगार को प्रोत्साहित करना है.
कोविड-19 राहत योजनाएं
कोरोना महामारी के दौरान सरकार ने कई राहत योजनाएं शुरू कीं. इनमें प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार योजना जैसी योजनाएं शामिल हैं. इसके तहत छोटे और मध्यम उद्यमों को ऋण और वित्तीय सहायता दी गई, ताकि वे अपने व्यवसाय को फिर से शुरू कर सकें.
कैसे करें आवेदन?
अगर आप इन योजनाओं का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आप बैंक या सरकारी पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. सरकार की आधिकारिक वेबसाइटों पर इन योजनाओं से जुड़ी पूरी जानकारी उपलब्ध है.