नई दिल्ली : अक्सर देखने को मिलता है कि अगर रिटायरमेंट को लेकर ठीक समय पर फाइनेंशियल प्लानिंग न की जाए। ऐसे में व्यक्ति को 60 की उम्र के बाद कई तरह की आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस कारण वृद्धावस्था में व्यक्ति को मजबूरन किसी दूसरे के ऊपर आर्थिक रूप से निर्भर होना पड़ता है। अगर आप भी अपने रिटायरमेंट के बाद की जिंदगी को आर्थिक रूप से सुरक्षित करना चाहते हैं। ऐसे में आज हम आपको भारत सरकार की एक बेहद ही शानदार स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं। इस स्कीम का नाम अटल पेंशन योजना है। केंद्र सरकार की इस योजना में निवेश करके आप अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं। इस स्कीम में निवेश करने के बाद आपको पांच हजार रुपये की पेंशन मिलती है। इसी कड़ी में आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से –
अगर आप भी अटल पेंशन योजना में निवेश करना चाहते हैं। ऐसे में इस स्कीम में निवेश करने से पहले आपको कुछ बातों के बारे में जान लेना चाहिए। अटल पेंशन योजना में केवल 18 से 40 साल के बीच की उम्र के लोग ही निवेश कर सकते हैं।
आप जिस उम्र में इस स्कीम में आवेदन करते हैं। उसी के आधार पर निवेश राशि को तय किया जाता है। अगर आप 18 की उम्र में इस स्कीम में आवेदन करते हैं। ऐसे में आपको हर महीने 210 रुपये का निवेश इस स्कीम में करना होता है। वहीं अगर आप और आपकी पत्नी दोनों इस स्कीम में निवेश कर रहे हैं। ऐसे में दोनों की उम्र जब 60 वर्ष की हो जाएगी। उसके बाद पति-पत्नी दोनों को हर महीने पांच-पांच हजार रुपये की पेंशन मिलेगी।
इस स्कीम में अगर आप आवेदन करने जा रहे हैं। ऐसे में आपके पास आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, पहचान पत्र, स्थायी पते का प्रमाण, पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक खाता पासबुक आदि दस्तावेजों का होना जरूरी है। आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से इस स्कीम में आवेदन कर सकते हैं।