नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. रोहित शर्मा 15 सदस्यीय टीम के कप्तान बने रहेंगे. इस टूर्नामेंट में शुभमन गिल को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. उन्हें टीम का उपकप्तान बनाया गया है. टूर्नामेंट में मोहम्मद शमी की भी वापसी हुई है. वहीं मोहम्मद सिराज को जगह नहीं मिली है, उनकी जगह अर्शदीप सिंह को टीम में शामिल किया गया है. इंडियन टीम में केएल राहुल, हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत को भी शामिल किया गया है.
इस बार चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है. ICC के इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी को होगी, वहीं भारतीय टीम 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ टूर्नामेंट में अपनी शुरुआत करेगी. चैंपियंस ट्रॉफी का खिताबी मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा. इस मेगा टूर्नामेंट के लिए आईसीसी(ICC) ने हाल ही में एक प्रोमो जारी किया है, जिसमें पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज चैंपियंस ट्रॉफी की विजेता टीम के लिए सफेद कोट तैयार करवा रहे हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिरकार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली विजेता टीम सफेद कोट ही क्यों पहनती है?
धोनी की टीम ने पहना था सफेद कोट
भारतीय टीम ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी. इसके बाद पूरी टीम ने सफेद जैकेट पहनकर ट्रॉफी के साथ फोटो खिंचवाई थी. यह तस्वीर इंडियंस फैंस के दिलो-दिमाग में आज तक बसी हुई है. भारतीय क्रिकेट टीम की यह तस्वीर आईकॉनिक हो गई थी, जो आज भी सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है.
कैसे हुई सफेद कोट की शुरुआत
चैंपियंस ट्राफी में सफेद कोट की शुरुआत 2009 से हुई थी, जब ऑस्ट्रलिया ने द.अफ्रीका को हराने के बाद सफेद कोट पहना था. ICC के मुताबिक, सफेद कोट सम्मान का प्रतीक है, जो चैंपियंस ट्रॉफी के हर मैच के महत्व को दर्शाता है. सफेद जैकेट जीतने वाली टीम के हर खिलाड़ी को अपना सबकुछ दांव पर लगाना होता है. यह कोट विजेताओं को अन्य टीमों से अलग पहचान दिलाता है और इस टूर्नामेंट को भी खास बनाता है. कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम का कप बोर्ड कार्यालय में रखा जाता है, लेकिन सफेद कोट विजेता टीम के हर खिलाड़ी के पास मौजूद रहता है.
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इंडियन स्क्वाड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदरन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा.