देहरादून l प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 14 हजार लोगों को उत्तराखंड सरकार तोहफा देने जा रही है. ग्रामीण विकास मंत्री स्वामी यतीस्वरानंद का कहना है कि जल्द ही 14 हजार लोगों को प्रधानमंत्री आवास की पहली किस्त को जारी किया जाएगा.
90 करोड़ की पहली किस्त होगी जारी
ग्रामीण विकास मंत्री ने बताया कि तकरीबन 90 करोड़ की पहली किस्त जारी की जाएगी. प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों को कुल 3 क़िस्तों में धनराशि दी जाएगी. ग्रामीण विकास मंत्री कहना है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी किस्त जारी करेंगे. प्रदेश के अलग-अलग जिलों में भी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा ताकि लाभार्थियों को योजना का लाभ मिल सके.
उन्होंने बताया कि काफी समय से योजना की प्लानिंग चल रही थी. जल्द ही 14 हजार लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना की पहली किस्त दी जाएगी. बता दें कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में घर बनाने के लिए 1.30 लाख रुपये की राशि तीन किस्तों में दी जाती है. साथ ही शौचालय निर्माण के लिए 12 हजार रुपये और मनरेगा में 95 दिन की मजदूरी दी जाती है.
खबर इनपुट एजेंसी से