देहरादून l सरकार ने बड़ी घोषणा की है। कोरोना काल में बेहतर काम करने वाले पुलिस कर्मियों को 10 हजार की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। साथ ही पटवारी और लेखपालों को भी 10-10 हजार रुपये दिए जाएंगे। सरकार ने समुख ख के पदों पर भी भर्ती में 1 वर्ष की आयु सीमा में भर्ती में छूट दी गयी है।
अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में 1 सितम्बर से 14 सितम्बर तक प्रवेश पखवाड़ा मनाया जाएगा। डॉक्टर शिक्षा नन्द छात्रवृति अब 11 छात्रों की जगह 100 छात्रों को मिलेगी। साथ ही छात्रवृत्ति की राशि ढाई सौ से बढ़ाकर 1500 की गई है। राज्य के सभी विद्यालयों में शौचालय ठीक कराए जाएंगे।
अगर तीसरी लहर आति है तो बच्चों के लिए आईसीयू बेड की व्यवस्था की गई है। अन्य प्रदेशों के बच्चों के लिए भी व्यवस्था की गई है। सरकार ने सदन में कहा कि सरकार के पास पूरी तैयारी है। हर स्थिति से निपटने के लिए व्यवस्थाएं की गई हैं।
खबर इनपुट एजेंसी से