लखनऊ : यूपी की राज्य सरकार परंपरागत कारगीरों की रोजगार को बढ़ावा देने के लिए विश्ववकर्मा श्रम सम्मान योजना चलाती है। इस योजना के तहत कारगीरों और दस्तकारों को 6 दिन की ट्रेनिंग के बाद ट्रेड से संबंधित टूल किट दिए जाते हैं। इसके अलावा छोटे उद्योग स्थापित करने के लिए राज्य सरकार की तरफ से 10 हजा रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक की आर्थिक मदद मिलती है।
हालांकि इस योजना के लिए केवल यूपी के स्थायी निवासी हीं पात्र हैं। इसके अलावा उसकी न्यूनतम उम्र 28 साल होनी चाहिए। आवेदनकर्ता बढ़ई, दर्जी, नाई, सुनार, लोहार, कुम्हार, टोकरी बुनकर, दस्तकारी, मोची और हलवाई जैसे पारंपरिक व्यवसाय से जुड़ा होना चाहिए।
डाक्यूमेंट्स
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक डिटेल
- जाति प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
ऐसे करें आवेदन
- विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना की वेबसाइट http://www.diupmsme.upsdc.gov.in/ पर जाए।
- यहां न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन में जाकर फॉर्म भर दें।
- अब आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉगिन कर लें।
- यहां मांगी गई जानकारी के साथ डाक्यूमेंट्स अपलोड कर दें।
- अंत में सबमिट पर क्लिक कर दें। ऐसे में आपका आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगा।