नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने जन्मदिन के अवसर पर राज्य की महत्वाकांक्षी स्कीम लाडली बहना योजना को लॉन्च कर दिया है। लाडली बहना योजना के आवेदन फॉर्म आज से प्रारंभ हो गए हैं। इस स्कीम के अंतर्गत हर महीने की 10 तारीख को राज्य की पात्र बहनों के खाते में 1 हजार रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे। शिवराज सिंह के मुताबिक सरकार की यह स्कीम सामाजिक क्रांति का शंखनाद है। स्कीम के लागू होने के बाद बहनों की जिंदगी में एक बड़ा बदलाव आएगा। मध्य प्रदेश सरकार ने लाडली बहना योजना के पहले साल के लिए 8 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। इस स्कीम का लाभ लेने के लिए बहनों को किसी प्रकार के आय प्रमाण की जरूरत नहीं होगीा। इसी कड़ी में आइए जानते हैं स्कीम के बारे में विस्तार से –
ऐसे करें स्कीम में आवेदन
- अगर आप भी इस स्कीम का लाभ लेना चाहती हैं। ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है।
- शिवराज सिंह चौहान ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस बात की जानकारी दी है कि प्रत्येक गांव और वार्ड में अधिकारियों की टीम विजिट करेगी।
- वहीं बैठकर आपको स्कीम का आवेदन फॉर्म भरना होगा।
- इस तरह आप आसानी से लाडली बहना योजना में आवेदन कर सकेंगी।
- रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया मार्च-अप्रैल में पूरी की जाएगी।
- इसके बाद 10 जून से बहनों के खाते में पैसे आने शुरू हो जाएंगे।
जानिए क्या है स्कीम की पात्रता
- लाडली बहना योजना के अंतर्गत पात्र महिलाओं के लिए तीन कैटेगरी निश्चित की गई हैं।
- पहली कैटेगरी में उन महिलाओं को स्कीम का लाभ मिलेगा, जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं।
- दूसरी कैटेगरी के अंतर्गत उन महिलाओं को योजना का लाभ दिया जाएगा, जिनके पास पांच एकड़ या उससे कम जमीन है।
- तीसरी कैटेगरी के अंतर्गत उन बहनों को योजना का लाभ मिलेगा, जिनकी सालाना आय 2.5 लाख रुपये या उससे कम है।
- इस स्कीम का लाभ मध्य प्रदेश की महिलाएं ही उठा सकती हैं।
- अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग और सामान्य वर्ग की सभी गरीब महिलाएं इस स्कीम में आवेदन कर सकती हैं।
लाडली बहना योजना का उद्देश्य
- लाडली बहना योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को सशक्त बनाना है।
- इस स्कीम के अंतर्गत राज्य की बहनों को हर महीने 1 हजार रुपये दिए जाएंगे।
- स्कीम का लाभ मिलने के बाद महिलाओं को विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।