हर कोई चाहता है कि उसका दिमाग तेज और स्वस्थ हो. लेकिन न्यूरोलॉजी इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में 2 से 3 करोड़ लोग न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर से ग्रसित हैं. दरअसल, दिमाग अस्वस्थ होने से आप विभिन्न दिमागी समस्याओं के शिकार बन सकते हैं. लेकिन कुछ गेम्स ऐसे हैं, जो आपके दिमाग को कंप्यूटर से भी तेज और हेल्दी बनाते हैं. जिससे ना सिर्फ आप तेजी से कोई भी समस्या सुलझा सकते हैं, बल्कि दिमागी समस्याओं से भी बचे रह सकते हैं.
माइंड गेम्स खेलने से मिलने वाले फायदे
माइंड गेम्स खेलने से आपका दिमाग तंदरुस्त व तेज बनता है. इन्हें खेलने से निम्नलिखित फायदे प्राप्त होते हैं. जैसे-
- याद करने की क्षमता बढ़ती है
- ध्यान लगाने की क्षमता बढ़ती है
- बुढ़ापे में भी याद्दाश्त तेज रहती है
- बच्चे किसी भी चीज को जल्दी सीख लेते हैं
- बच्चा पढ़ाई में तेज होता है
कौन-कौन से माइंड गेम्स हैं फायदेमंद
दिमाग के लिए सबसे बेहतरीन माइंड गेम्स कुछ इस प्रकार हैं, जैसे-
पजल गेम्स (puzzle games)
शतरंज (Chess)
सुडोकू (Sudoku)
वर्ड हंट गेम (Word Hunt Game)
द हॉकी पॉकि (The Hokey Pokey)
फाइंड द डिफ्रेंस गेम (Find the difference), आदि
ध्यान रखें कि ये गेम्स खेलना दिमाग के लिए अच्छा होता है. लेकिन, अगर आप इन्हीं खेलों को मोबाइल या किसी गैजेट के माध्यम से खेल रहे हैं, तो थोड़ा सतर्क हो जाएं. क्योंकि, इससे आपकी आंखों पर बुरा असर पड़ सकता है.
खबर इनपुट एजेंसी से