नई दिल्ली : उमेशपाल हत्याकांड फिर असद और अंत में माफिया अतीक और उसके भाई की हत्या ने पूरे पुलिस महकमे को हिलाकर रख दिया है. इन सभी हत्याओं से जुड़े कई ऐसे अनसुलझे सवाल हैं जिनके जवाब खोजना पुलिस के लिए टेढ़ी खीर है. इस क्रम में उमेशपाल हत्याकांड से जुड़ा बड़ा खुलासा हुआ. पुलिस ने बताया कि असद के लिए अतीक की अलग प्लानिंग थी. लेकिन उसने पिता की बात न मानते हुए गुड्डू मुस्लिम को फॉलो किया.
पुलिस ने बताया कि उमेश पाल की हत्या के मामले में पूछताछ के दौरान अतीक अहमद ने मारे जाने से पहले कई बातें कबूल की थीं. अतीक ने उमेश की हत्या स्वीकार की थी कि उसके कहने पर ही हत्याकांड को अंजाम दिया गया. अतीक ने पुलिस से कहा था कि ‘हां ये मैंने ही करवाया है लेकिन मैंने असद को कहा था कि तुम बाहर मत निकलना, गाड़ी में ही रहना और देखना की काम हो जाये’.
अतीक ने असद से कहा था कि तुम सीधे गोली मत चलाना, काम शूटर्स को करने देना ताकि बाद में खौफ भी बना रहे और बाहर रहकर तुम गद्दी संभाल सको. अतीक ने कहा था कि असद ने उस वक़्त मेरी बात पर हां कर दिया था लेकिन मेरे मुखबीरों ने बताया कि असद को गाड़ी से गुड्डू मुस्लिम ने उतरने के लिए कहा था.
माफिया अतीक ने अपने कबूलनामे में कहा था कि गुड्डू मुस्लिम ने ऐन मौके पर असद को गाड़ी से उतर कर खुद गोली चलाने के लिए कहा था. गुड्डू मुस्लिम ने कहा था कि शेर के बच्चे हो.. ऐसा दहलाओ इलाहाबाद, जैसा भाई ने दहलाया था. इसी के बाद असद ने गाड़ी से उतर कर बंदूक लोड की थी, जबकि सभी शूटर्स पहले से ही गन लोड किये हुए थे.