जयपुर l राजस्थान के धौलपुर में एक कार्यक्रम में प्रसाद वितरण समारोह के दौरान बीजेपी के पूर्व विधायक आए थे. इस कार्यक्रम में सरकार द्वारा लागू की गई कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा था. इसे लेकर धौलपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व विधायक सहित नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
बताया गया है कि धौलपुर जिले में भाजपा के पूर्व विधायक सुखराम कोहली एक कार्यक्रम में पहुंचे थे. ये भंडारे का कार्यक्रम था, जिसमें प्रसाद वितरण हो रहा था. कार्यक्रम के दौरान कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाईं गईं, जब इसकी जानकारी पुलिस को लगी, तो पुलिस एक्शन मोड़ में आ गई. धौलपुर के एसपी के निर्देश पर पुलिस ने बीजेपी के पूर्व विधायक सुखराम कोहली के साथ कार्यक्रम से नौ अन्य लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें कि राजस्थान में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है. संकमण की चेन को तोड़ने के लिए राज्य सरकार द्वारा सख्त कदम उठाए गए हैं. गहलोत सरकार ने बाजारों को सप्ताह में पांच दिन और पांच घंटे ही खोलने की इजाजत दी है, इसके साथ ही प्रदेश में वीकेंड लॉकडाउन अभी जारी है. बता दें कि राज्य में कोरोना संक्रमण के हालात बेहद गंभीर है. रविवार को 15 हजार 809 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए, तो वहीं 74 लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो गई.
वहीं राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने दो दिन पहले कहा था कि हमने कर्फ्यू के बावजूद हालात बिगड़ने की वजह से इसे और सख्त करने का निर्णय लिया है. इसके बाद स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि सब्जियां और दूधए किराने की दुकान भी चार-चार घंटे ही खुलेंगी, उन्होंने कहा था कि हालात इतने ज्यादा खराब हैं उसके बावजूद लोग समझ नहीं रहे हैं. लोग बेवजह सड़कों पर निकल रहे हैं.