भोपाल: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर स्थित एक सरकारी कॉलेज में फिर सामूहिक नकल का मामला सामने आया है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची एसडीएम ने आलम देखा और हैरान रह गई. उन्होंने नकल में लिप्त छात्र छात्राओं की आंसर सीट जब्त कर उसमें नकल पर्ची नत्थी कराई. इस दौरान एसडीएम ने केंद्राधीक्षक से जवाब सवाल करते हुए मामले की जांच के आदेश दिए हैं. एसडीएम ने इस गोरखधंधे में केंद्राधीक्षक के साथ ही यहां तैनात शिक्षकों की भूमिका भी जांचने को कहा है.
यह मामला छत्रपति शिवाजी महाराज शासकीय महाविद्यालय में शनिवार दोपहर का है. इस समय मध्य प्रदेश के भोज यूनिवर्सिटी और इससे संबद्ध कॉलेजों में बीए फाइनल ईयर की परीक्षाए हो रही हैं. इसी क्रम में शनिवार को बुरहानपुर के छत्रपति शिवाजी महाराज शासकीय महाविद्यालय में भी परीक्षा हो रही थी. इस परीक्षा के दौरान कुछ मीडिया के लोग कॉलेज पहुंचे और खुलेआम नकल होते देख एसडीएम पल्लवी पुराणिक को सूचित किया. इसके बाद मौके पर पहुंची एसडीएम पल्लवी ने परीक्षा का हाल देखा तो वह खुद हैरान रह गई.
एसडीएम को देख मचा हड़कंप
उन्होंने देखा कि खुद कॉलेज के शिक्षक ही पर्चियां निकाल कर छात्रों को पकड़ा रहे हैं. जैसे ही शिक्षकों और छात्रों को पता चला कि एसडीएम की फ्लाईंग आई हैं, कॉलेज में हड़कंप मच गया. कोई बाथरूम में पर्ची लेकर भागने लगा तो कोई परीक्षा कक्ष के दरवाजे से बाहर पर्ची उड़ाने लगा. हालात को देखते हुए एसडीएम ने नकल करते पकड़े गए छात्रों की आंसर सीट में उनकी पर्चियां नत्थी कराई और सभी के खिलाफ अलग अलग नकल का केस बनाते हुए केंद्राधीक्षक व शिक्षकों के खिलाफ सामूहिक नकल के मामले में जांच कर रिपोर्ट बनाने को कहा.
सामूहिक नकल का केस बनेगा
उन्होंने बताया कि इस केंद्र पर तीन अलग अलग सब्जेक्ट की परीक्षाएं हो रही थीं और तीनों सब्जेक्ट में यही हाल था. कॉलेज के हालात देखते हुए एसडीएम पल्लवी पौराणिक ने केंद्र अध्यक्ष धर्मेंद्र वर्मा को कड़ी फटकार लगाई. पूछा कि उन लोगों के होते हुए इस तरह से सामूहिक नकल कैसे हो रहा है. इसके जवाब में केंद्र अध्यक्ष ने उन्हें बरगलाने की कोशिश की. इसके बाद एसडीएम ने तथ्यों के आधार पर पंचनामा बनाकर सभी के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए. उन्होंने कहा कि यहां सामूहिक नकल हो रहा था और यह उन्होंने खुद देख लिया है. अब इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई. प्रयास किया जाएगा कि इस तरह की घटना दोबारा ना हो.