नई दिल्ली : इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध का अंत होता नजर नहीं आ रहा है। इजरायल लगातार कह रहा है कि वह गाजा में घुसकर अपने लोगों को लेकर आएगा। उसकी एयरफोर्स जहां गाजा में बम बरसा रही तो वहीं थल सेना गाजा के बॉर्डर पर टैंक लेकर तैयार खड़ी है। इस बीच हमास की तरफ से बंधकों को लेकर बड़ा बयान दिया गया है।
हमास की तरफ से कहा गया है कि वह इजरायल से किडनैप कर लाए गए लोगों को खोजने के लिए तैयार है लेकिन उसे कुछ समय चाहिए। टॉइम्स ऑफ इजरायल द्वारा रूसके एक न्यूज आउटलेट के हवाले से दी गई खबर के अनुसार, रूस यात्रा के दौरान अबू हामिद नाम के हमास के एक प्रतिनिधि ने कहा कि वो हमेश से आम नागरिकों को छोड़ने के लिए तैयार हैं लेकिन उन्हें कुछ समय चाहिए।
हमास के इस प्रतिनिधि ने आगे कहा कि उनके कई ग्रुप्स ने इजरायली लोगों को बंधक बनाया हुआ है और उन्हें खोजने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू करने की जरूरत है। अबू हामिद ने कहा कि सर्च ऑपरेशन के लिए जरूरी है कि सीजफायर किया जाए, तभी वो बंधकों को खोजकर रिलीज करेंगे।
आइए आपको बताते हैं इजरायल-हमास युद्ध से जुड़ी 10 बड़ी बातें
- बीती रात इजरायल ने एक बार फिर से गाजा में बम बरसाए। इजरायल की इस ताजा एयर स्ट्राइक में करीब 40 फिलिस्तीनियों के मारे जाने की खबर है। कहा जा रहा है कि इजरायल की ताजा एयर रेड्स में कुछ रिफ्यूजी कैंप्स को भी नुकसान पहुंचना है।
- वेस्ट बैंक में भी चार फिलिस्तीनी नागरिकों के मारे जाने की खबर है। फिलिस्तीनी की एक न्यूज एजेंसी के अनुसार, इन लोगों की मौत इजरायली फौज के हमले की वजह से हुई।
- इजरायल की तरफ से कहा गया है कि उनके कम से कम 233 लोग बंधक बनाकर गाजा ले जाए गए हैं।
- फिलिस्तीन की तरफ से बताया गया है कि गाजा में इजरायल की कुछ टैंक घुसे थे जो वापस लौट गए। अब खबर है कि इजरायल ने शुक्रवार को एक बार फिस से गाजा में एंट्री की।
- गुरुवार को यूएस मिलिट्री ने सीरिया में दो जगहों पर हमला किया। ये दोनों जगह ईरान से जुड़ी बताई जा रही हैं। अमेरिका की तरफ से कहा गया कि उसकी तरफ से स्ट्राइक सेल्फ डिफेंस में की गईं। पेंटागन के अनुसार, 17 अक्टूबर से अब तक ईराक में अमेरिकी सैन्य अड्डों और कर्मियों पर कम से कम 12 और सीरिया में चार हमले किए गए हैं।
- UN ने जानकारी दी है कि मानवीय सहायता लेकर 8 ट्रक आ गाजा में एंट्री करेंगे। अभी तक 74 ट्रक सहायता लेकर गाजा गए हैं।
- भारत में मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस की नेता प्रियंका गांधी ने कहा कि गाजा में 7,000 मनुष्यों की हत्या के बाद भी रक्तपात और हिंसा का दौर थमा नहीं। इन 7,000 लोगों में से 3,000 मासूम बच्चे थे। उन्होंने कहा, “कोई ऐसा अंतरराष्ट्रीय कानून नहीं, जिसे कुचला न गया हो। कोई ऐसी मर्यादा नहीं, जिसे तार-तार न किया गया हो। कोई ऐसा कायदा नहीं, जिसकी धज्जियां न उड़ी हों।”