इस्लामाबाद: पाकिस्तान में चीनी कंपनी मेटलर्जिकल कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन की ओर से सैंडक परियोजना का काम किया जा रहा है. सोमवार की शाम इस कंपनी की 29 गाड़ियां जरूरी सामान भर कर ले जा रही थीं. इस काफिले को पाकिस्तान सेना का एक ग्रुप सुरक्षा दे रहा था. कराची-क्वेटा राजमार्ग पर कलात इलाके में अचानक बंदूकधारियों के एक बड़े समूह ने इस काफिले पर हमला कर दिया. आतंकवादियों ने काफिले के रास्ते में IED बिछा कर रखी थी. अचानक हुए विस्फोट में पाकिस्तान सेना का एक वाहन नष्ट हो गया जबकि सैंडक परियोजना का एक आपूर्ति वाहन खाई में गिरकर पलट गया. पाकिस्तान में यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब देश चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी कर रहा है.
आतंकवादियों ने अन्य दो वाहनों पर घात लगाकर हमला किया. अचानक हुए हमले और विस्फोट से पाकिस्तान सेना का यह दल घबरा गया और आतंकवादियों की ओर से चलाई गई गोलियों का शिकार हुआ. पाकिस्तान प्रशासन ने कराची क्वेटा राजमार्ग पर हुए इस हमले की पुष्टि की, जिसमें कहा गया कि आठ पाकिस्तानी सैनिक घायल हो गए. घायलों में नायक जावेद, हवलदार नदीम, लांस नायक उस्मान और चार अन्य सिपाही शामिल हैं.
BLA ने दी धमकी
दूसरी तरफ आतंकवादी संगठन बलूच लिबरेशन आर्मी ने 30 चीनी कंपनी वाहनों पर तथा पाकिस्तानी सैनिक काफिले पर हमले की जिम्मेदारी ली. BLA की ओर से जारी जानकारी में कहा गया है कि इस हमले के दौरान पाकिस्तानी सुरक्षा बल के सात कर्मी मारे गए और कम से कम 11 और घायल हो गए, जबकि 11 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने इस मामले में जारी पोस्टर में कहा है कि जितनी भी विदेशी कंपनियां बलूचिस्तान में प्राकृतिक संसाधनों का दोहन कर रही हैं वे तत्काल बलूचिस्तान छोड़ दें वरना ऐसे हमले लगातार उन पर जारी रहेंगे.