नई दिल्ली : वास्तु शास्त्र का हर इंसान के जीवन में खास महत्व है. माना जाता है कि घर का वास्तु दोष खुशहाल जीवन को भी समस्यओं से भर देता है. घर में रखी हर एक चीज वास्तु शास्त्र के लिहाज से खास होती है. ऐसे में जानते हैं कि वास्तु के किन नियमों का पालन करने से घर में सुख-समृद्धि आती है.
वास्तु के इन नियमों का पालन करने से आती है सुख-समृद्धि
- वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के मुख्य द्वार पर डस्टबिन यानी कूड़ादान नहीं रखना चाहिए. माना जाता है कि ऐसा करने से पड़ोसी विरोधी बन सकते हैं. जिससे जीवन में तनाव उत्पन्न हो सकता है.
- वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर की छत पर अनाज या बिस्तर नहीं धोना चाहिए. दरअसल ऐसा करने से ससुराल पक्ष से रिश्तों में खटास आती है. हालांकि इन्हें छत पर सुखाया जा सकता है.
- वास्तु शास्त्र के मुताबिक सोने से पहले बाथरूम में बाल्टी में पानी भरकर रख देना चाहिए. ऐसा करने से निगेटिव एनर्जी दूर हो जाती है और जीवन में खुशहाली आती है.
- वास्तु शास्त्र के अनुसार, रात के वक्त घर में जूठे बर्तन नहीं रखने चाहिए. ऐसा करने से आर्थिक समस्या बनी रहती है. साथ भी परिवार में आपसी मतभेद भी बना रहता है.
- अक्सर त्योहार पर खीर बनना शुभ माना जाता है, लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर चीनी की जगह मिश्री का इस्तेमाल करके खीर बनाकर परिवार के सभी सदस्यों के द्वारा इसे खाया जाए तो इससे धन लाभ के योग बनते हैं.