नई दिल्ली। बीते कई हफ्तों से जारी तलाक की अटकलों के बीत अब क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक के मामले में नया मोड़ सामने आया है। सर्बियाई मॉडल और एक्ट्रेस नताशा ने सोशल मीडिया पर एक क्रिप्टिक पोस्ट के साथ उन हार्दिक संग अपनी उन तमाम तस्वीरों को दोबारा पोस्ट कर दिया है। नताशा के इंस्टाग्राम प्रोफाइल को देखने पर पता चलता है कि शादी समेत हार्दिक के साथ वो तमाम फोटोज जो पहले गायब हो गई थी। अब वो सारी फिर से उनकी फीड पर नजर आ रही है। ऐसा लगता है कि नताशा ने उन फोटोज को डिलिट करने की बजाय या तो हाइड कर दिया था या फिर आर्काइव में डाल दिया था और उन्हें फिर सेटिंग्स में जाकर रिस्टोर कर दिया है।
क्या जानबूझकर फैलाई तलाक की अफवाह?
ऐसे में सवाल उठता है कि क्या हार्दिक पंड्या और नताशा स्टेनकोविक का रिश्ता दोबारा सुधर गया या फिर कभी खराब ही नहीं हुआ था? क्या सबकुछ सिर्फ पब्लिसिटी स्टंट था। क्या आईपीएल में हार्दिक पंड्या की खराब फॉर्म और उससे पहले स्टेडियम में उनकी लगातार हूटिंग और आलोचना से ध्यान भटकाने के लिए ये सबकुछ प्लान किया गया। याद हो कि रोहित शर्मा को अचानक कप्तानी से हटाकर मुंबई इंडियंस ने जब गुजरात टाइटंस से ट्रेड किए गए हार्दिक पंड्या को कमना सौंपी तो हर कोई हैरान रह गया, इसके बाद तो सोशल मीडिया से लेकर मैदान तक रोहित शर्मा और मुंबई के ईमानदार फैंस हार्दिक के पीछे पड़ गए थे।
सबसे पहले कहां से निकली तलाक की थ्योरी?
हाल ही में, एक Reddit पोस्ट पर किसी यूजर ने पूछा था कि क्या- ‘नताशा और हार्दिक अलग हो गए?’इस पोस्ट ने हर किसी का ध्यान खींचा, जिसमें कहा गया कि नताशा ने इंस्टाग्राम पर हार्दिक का सरनेम भी अपने यूजर नेम से हटा दिया है। वह सारी पुरानी फोटोज डिलिट कर चुकीं हैं। इतना ही नहीं दोनों एक-दूसरे के साथ तस्वीरें पोस्ट नहीं कर रहे हैं। पोस्ट में हार्दिक के आईपीएल 2024 मैचों से नताशा की अनुपस्थिति पर भी सवाल उठाया गया। नताशा का जन्मदिन 4 मार्च को था और उस दिन हार्दिक की ओर से कोई पोस्ट नहीं आया था। नताशा ने अपनी और हार्दिक की सभी हालिया पोस्ट भी हटा दीं थीं,सिवाय उस पोस्ट को छोड़कर जिसमें अगस्त्य उनके साथ थे।
लॉकडाउन में शादी, बच्चा और फिर दोबारा शादीनतासा स्टेनकोविक और हार्दिक पंड्या ने 31 मई, 2020 को शादी की और दो महीने बाद 30 जुलाई को अपने पहले बेटे अगस्त्य का इस दुनिया में स्वागत किया। उन्होंने 14 फरवरी 2023 को राजस्थान के उदयपुर में एक भव्य समारोह में करीबी दोस्तों और परिवार की उपस्थिति में अपनी शादी की प्रतिज्ञा को दोहराया। शायद वह ग्रैंड सेलिब्रेशन चाहते थे, जो कोरोना काल में संभव नहीं था।