नई दिल्ली: आईपीएल 2025 का 9वां मुकाबला शनिवार को मुबंई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया. मुंबई को इस मैच में 36 रनों से करारी हार झेलनी पड़ी. आईपीएल 2025 में MI कप्तान हार्दिक पांड्या का यह पहला मैच था. इस सीजन के अपने पहले ही मैच में हार्दिक ने बड़ी चूक कर दी, जिससे उनपर लाखों का जुर्माना लग गया है.
शनिवार को हार्दिक पांड्या की टीम मुंबई इंडियंस अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ समय पर 20 ओवर नहीं कर पाई, जिस वजह से कप्तान पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया. बता दें कि आईपीएल में पहली बार स्लो ओवर रेट की वजह से टीम के कप्तान पर 12 लाख का जुर्माना लगाया जाता है. मैच में भी टीम को कड़ी सजा मिलती है. जितने भी ओवर समय के हिसाब से बाकी रह जाते हैं, उनमें एक खिलाड़ी को अतिरिक्त 30 यार्ड सर्किल में रखना पड़ता है.
आईपीएल की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, “मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या पर जुर्माना लगाया गया है, क्योंकि उनकी टीम ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में धीमी ओवर गति बनाए रखी. यह आईपीएल की आचार संहिता 2.2 के तहत उनकी टीम का इस सीजन पहला अपराध था. ऐसे में कप्तान हार्दिक पर 12 लाख का जुर्माना लगाया गया है.”
पिछले साल बैन हुए थे ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईपीएल में पिछले सीजन तीन बार ऋषभ पंत की टीम दिल्ली कैपिटल्स समय पर ओवर नहीं खत्म कर सकी थी. इसके बाद कप्तान ऋषभ पंत को स्लो ओवर रेट की वजह से एक मैच के लिए बैन किया गया था. हार्दिक पांड्या ने भी यह गलती की थी, और इसी वजह से वह आईपीएल 2025 के पहले मैच से बैन थे. हालांकि, अब आईपीएल ने यह नियम बदल दिया है. इस बार बैन वाला नियम खत्म हो गया है. बीसीसीआई ने अब डिमेरिट प्वाइंट्स सिस्टम लागू किया है.