नई दिल्ली : वर्ल्ड कप 2023 फाइनल की हार को अगर हटा दिया जाए तो भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के लिए ये साल बेहद शानदार रहा। टीम ने टेस्ट, वनडे और टी20 मिलाकर कुल 65 मुकाबले खेले जिसमें 45 में उन्हें जीत मिली तो 16 में हार का सामना करना पड़ा। इस दौरान 2 मुकाबले ड्रॉ रहे और इतने ही मैचों के नतीजे नहीं निकल पाए। इस साल भारत में वर्ल्ड कप 2023 का भी आयोजन हुआ जिस वजह से खिलाड़ियों की प्राथमिकता 50 ओवर क्रिकेट रही। हालांकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के चलते टेस्ट क्रिकेट पर भी जोर रहा।
साल 2023 खत्म होने से पहले जब हमने खिलाड़ियों की मैच फीस का आकलन किया तो पाया कि इस साल एक खिलाड़ी ऐसा रहा जो विराट कोहली और रोहित शर्मा से ज्यादा मैच फीस कमा गया। जी हां, ये खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल हैं। साल 2023 में मैच फीस के मामले में कुल 6 खिलाड़ियों ने 2 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है जिसमें टॉप पर गिल का नाम है।
भारतीय खिलाड़ियों की मैच फीस फिक्स है। टेस्ट मैच खेलने वाले प्रत्येक खिलाड़ी को 15 लाख रुपए मैच फीस मिलती है, जबकि वनडे और टी20 की फीस क्रमश: 6 और 3 लाख रुपए हैं।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले इस साल भारत के लिए सर्वाधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ी शुभमन गिल रहे। गिल ने साल 2023 में अभी तक कुल 47 मैच खेले जिसमें 48.31 की शानदार औसत के साथ 2126 रन बनाए, इनमें से 1584 रन तो उनके बल्ले से वनडे फॉर्मेट में निकले। गिल ने इन 47 मैचों में सर्वाधिक 2 करोड़ 88 लाख रुपए मैच फीस के रूप में कमाए। साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच खेलकर वह अपनी इस कमाई को 3 करोड़ के पार ले जा सकते हैं।
वहीं बात विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा की करें तो इन दोनों ही खिलाड़ियों ने 7 टेस्ट और 27 वनडे खेले। दोनों प्लेयर्स ने इस साल कोई टी20 मैच नहीं खेला। इस वजह से इन दोनों की मैच फीस के मामले में कमाई 2 करोड़ 67 लाख रुपए की रही।
साल 2023 में मैच फीस के मामले में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले भारतीय क्रिकेटर्स-
- शुभमन गिल- 2 करोड़ 88 लाख (5 टेस्ट, 29 वनडे, 13 टी20)
- विराट कोहली- 2 करोड़ 67 लाख (7 टेस्ट, 27 वनडे)
- रोहित शर्मा- 2 करोड़ 67 लाख (7 टेस्ट, 27 वनडे)
- रविंद्र जडेजा- 2 करोड़ 67 लाख (7 टेस्ट, 26 वनडे, 2 टी20)
- मोहम्मद सिराज- 2 करोड़ 46 लाख (6 टेस्ट, 25 वनडे, 2 टी20)
- कुलदीप यादव- 2 करोड़ 7 लाख (30 वनडे, 9 टी20)
- सूर्यकुमार यादव- 1 करोड़ 95 लाख (1 टेस्ट, 21 वनडे, 18 टी20)
- हार्दिक पांड्या- 1 करोड़ 53 लाख (20 वनडे, 11 टी20)
- ईशान किशन- 1 करोड़ 65 लाख (2 टेस्ट, 17 वनडे, 11 टी20)
- केएल राहुल- 1 करोड़ 92 लाख (2 टेस्ट, 27 वनडे)