उत्तरकाशी l हरेला पर्व के मौके पर जनपद उत्तरकाशी में लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता देखी गई। वही उत्तरकाशी के विभिन्न ग्रामसभाओं में जनप्रतिनिधियों ने जंगल बचाओ पेड़ लगाओ के नारे के साथ दर्जनों पौध रोपे। वही इस मौके पर भटवाड़ी ब्लॉक के ग्राम पंचायत पाला में पापड़ गाड़ से कैप्टन ब्रिज के मध्य वृक्षारोपण किया गया। ग्रामप्रधान पाला महेश चंद्र ने ग्रामवासियों के साथ मिलकर देवदार, केले व फलदार पौधे लगाए l ग्रामप्रधान ने बताया कि पर्यावरण में अपनी अहम भूमिका निभाने वृक्ष सभी जीवों के लिए इकाई के रूप में है इनके बिना जीवित रहना प्रत्येक जीव के लिए असंभव है। वही कोविड 19 महामारी के दौरान ऑक्सीजन की कमी से लाखों लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। ये सब एक महामारी के चलते हुआ l
ग्रामसभा पाला के साथ दर्जनों लोगों ने हरेला पर्ब के मौके पर वृक्षारोपण किया, जो भविष्य के लिए जलवायु को अनुकूलित बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। ग्रामप्रधान द्वारा इन पौधों की देखरेख के लिए ग्रामसभा से प्रत्येक परिवार से कोई ना कोई व्यक्ति देख रेख करने हरेला बन में जाकर इनकी देखरेख करेगा।
इस मौके पर रेंज अधिकारी क्षेत्र फॉरेस्टर खंडूरी, रोशन विश्वकर्मा, श्यामलाल, अतर सिंह गुसाईं, ग्राम विकास अधिकारी धर्मेंद्र पुरी, मनरेगा जेई नवीन राणा, मनरेगा सहायक प्रमोद राणा, युवक मंगल दल मंडल अध्यक्ष अविनाश रावत, ग्रामप्रधान कुंजन महेश पवार, समाजसेवी अवतार पवार, व समस्त ग्रामसभा पाला के समाजसेवी व गणमान्य व्यक्ति वृक्षारोपण में मौजूद रहे।