हरिद्वार l कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच सोशल मीडिया पर खबरें प्रकाशित की जा रही थी कि हरिद्वार कुंभ जल्द खत्म होगा। पुलिस ने अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई की बात कही है। वहीं इस बीच सरकार ने अटकलों पर विराम लगा दिया है। जी हां बता दें कि महाकुंभ अधिकारिक अवधि 30 अप्रैल तक ही रहेगी। सरकार का कहना है कि भीड़ कम होने के कारण एक-दो दिन में फोर्स की वापसी भी शुरू हो जाएगी। कुछ पुलिसकर्मी तैनात ही रहेंगे।
आपको जानकारी है कि 14 अप्रैल को हरिद्वार कुंभ का सबसे महत्वपूर्ण पड़ाव बैसाखी पर्व संपन्न हो गया है। इस बीच सोशल मीडिया पर अफवाहें उड़ाई गई कि सरकार कुंभ मेला समय से पहले खत्म करने की घोषणा करेगी जिस पर विराम लगाया गया है। सचिव शहरी विकास शैलेश बगौली ने स्पष्ट किया है कि फिलहाल मेला अवधि 30 अप्रैल तक ही है। इसे घटाने पर विभाग के स्तर से कोई प्रस्ताव नहीं है। सूत्रों के मुताबिक सरकार आने वाले दिनों में कोविड संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए इस पर अंतिम निर्णय लेगी।