भारत के सबसे बड़े निजी क्षेत्र के कर्जदाता HDFC बैंक ने 2 करोड़ रुपये से ज्यादा से लेकर 5 करोड़ तक की बल्क फिक्स्ड डिपॉजिट (FDs) पर ब्याज दरों को बढ़ा दिया है. यह ऐलान बैंक ने भारतीय रिजर्व बैंक यानी RBI के रेपो रेट में 25 बेसिस प्वॉइंट्स की बढ़ोतरी करके 6.50 फीसदी पर पहुंचाने के बाद किया है. इस ऐलान के बाद, HDFC बैंक अब 7 दिन से लेकर 10 साल तक की अवधि वाली टर्म डिपॉजिट पर सामान्य लोगों के लिए ब्याज दर 4.75 फीसदी से 7.00 फीसदी के बीच होगी.
ये हैं लेटेस्ट रेट्स
वहीं, वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर 5.25 फीसदी से लेकर 7.75 फीसदी तक रहेगी. एचडीएफसी बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, लेटेस्ट एफडी रेट्स 17 फरवरी 2023 से प्रभावी होंगे.
बैंक में अब बल्क फिक्स्ड डिपॉजिट्स पर 4.75 फीसदी की ब्याज दर मिल रही है, जो 7 से 29 दिन में मैच्योर होगी. जबकि, निजी बैंक 30 से 45 दिन में मैच्योर होने वाली बल्क फिक्स्ड डिपॉजिट पर 5.50 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. मौजूदा समय में, HDFC बैंक में 46 से 60 दिन की डिपॉजिट पर 5.75 फीसदी ब्याज दर है. दूसरी तरफ, 61 से 89 दिन की अवधि वाली बल्क फिक्स्ड डिपॉजिट पर 6.00 फीसदी ब्याज दर होगी.
उधर, 90 दिन से 6 महीने के टेन्योर में मैच्योर होने वाली बल्क एफडी पर अब 6.50 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. जबकि, 6 महीने, 1 दिन से लेकर 9 महीने की अवधि वाली डिपॉजिट पर 6.65 ब्याज दर होगी. दूसरी तरफ, 9 महीने 1 दिन से लेकर 1 साल वाली बल्क फिक्स्ड डिपॉजिट पर बैंक 6.75 फीसदी की दर पर ब्याज दे रहा है. वहीं, 1 साल से लेकर 15 महीने की अवधि वाली बल्क फिक्स्ड डिपॉजिट पर 7.00 फीसदी होगी.
कई बैंकों ने बढ़ाईं दरें
HDFC बैंक में अब 15 महीने से लेकर 2 साल की अवधि वाली डिपॉजिट टेन्योर पर 7.15 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है. वहीं, 2 साल 1 दिन से 10 साल वाली बल्क एफडी पर 7.00 फीसदी ब्याज दर मौजूद है.
बता दें कि पिछले कुछ महीनों में, ज्यादातर बैंकों ने डिपॉजिट पर दरों में एक से दो फीसदी की बढ़ोतरी की है. 6 फरवरी को, बंधन बैंक ने डिपॉजिट पर दर में 50 बेसिस प्वॉइंट्स तक की बढ़ोतरी की थी. इससे वरिष्ठ नागरिकों के लिए प्रभावी दर 8.5 फीसदी पर पहुंच गई है. इसी तरह, कुछ दूसरे बैंकों ने भी एफडी पर ब्याज दरों को बढ़ाया है. इनमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), HDFC बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक शामिल हैं.