नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा टेस्ट मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने दूसरी पारी में भी निराश किया। न सिर्फ विराट कोहली ने बल्कि कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला भी दूसरी पारी में अपना दम नहीं दिखा पाया।
बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट की दूसरी पारी में रोहित शर्मा खुद तो 5 रन बनाकर पवेलियन रवाना हुए लेकिन जब विराट कोहली 17 रन बनाकर आउट हुए तो कैप्टन रोहित अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पाए और और उनका रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा।
विराट कोहली नॉट आउट थे
चेन्नई में खेले जा रहे टेस्ट मुकाबले की दूसरी पारी में विराट कोहली अपनी लय में दिखाई दे रहे थे। वे 36 गेंदों पर 17 रन बनाकर खेल रहे थे कि तभी मेहदी हसन मिराज की फुल डिलीवरी पर वे चूक गए और गेंद सीधा पैड पर जाकर चटका गई। अंपायर ने बिना देर किए बांग्लादेश के खिलाफ की गई अपील को सही ठहराया और विराट कोहली को आउट करार दे दिया।
कोहली के आउट होने पर भड़के रोहित
इस दौरान विराट कोहली शुभमन गिल के पास गए और उनसे रिव्यू लेने के बारे में सलाह-मशवरा किया और बिना रिव्यू लिए पवेलियन रवाना हो गए। ऐसा कोहली ने अपनी टीम के लिए ताकि आने वाले बल्लेबाजों के लिए रिव्यू बर्बाद न हों। हालांकि उनके पवेलियन जाने के बाद रिप्ले में साफ दिखा कि गेंद ने बल्ले का किनारा लिया था, जिसे देखकर कप्तान रोहित शर्मा गुस्से से आगबबूला हो गए।
कोहली ने रिव्यू लेने से किया था मना
कोहली के आउट होने के बाद जब ऋषभ पंत क्रीज पर आते हैं तो विराट कोहली के आउट होने दा रीप्ले चलाया जाता है और जिसमें गेंद पहले बल्ले से लगी है उसके बाद पैड से। ये देखकर कमेंट्री बॉक्स में बैठे कमेंटेटर्स से लेकर डगआउट में बैठे रोहित शर्मा तक हैरान रह जाते हैं। सबसे बड़ी हैरानी की बात ये हुई कि कोहली को खुद भी पता नहीं चल पाता कि गेंद बल्ले से लगी है। ऐसे में अगर कोहली रिव्यू लेते, तो आउट होने से बच जाते।
चेन्नई टेस्ट में तीसरे दिन का हाल?
बात करें चेन्नई टेस्ट के तीसरे दिन की तो, तीसरे दिन के खेल की शुरुआत की शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने जो दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 33 और 12 रन बनाकर खेल रहे थे। तीसरे दिन का खेल शुरु होने के साथ शुभमन गिल ने अपना अर्द्धशतक पूरा किया। ये उनके टेस्ट करियर का 6वां टेस्ट रहा। इसी के साथ टेस्ट क्रिकेट में लगभग दो साल बाद वापसी कर रहे ऋषभ पंत ने भी बांग्लादेश के खिलाफ अर्द्धशतक जड़ दिया है।