देहरादून। क्लेमेंटाउन क्षेत्र में 01 व्यक्ति से मोबाइल व नगदी छीनने की घटना का दून पुलिस ने खुलासा कर पुलिस ने अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। बीती शनिवार को थाना क्लेमेंटटाउन पर वादी सिन्टू की 02 अज्ञात लडको द्वारा उनका मोबाइल फोन व 4000/- रूपये छीनने के सम्बन्ध में ई-एफआईआर प्राप्त हुई।
घटना की गंभीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशों पर थाना स्तर पर पुलिस टीम गठित की गई। गठित पुलिस टीम द्वारा स्थानीय सूचना तन्त्र को सक्रिय कर घटनास्थल के आस-पास व संभावित स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन कर घटना में शामिल अभियुक्तों के संबंध में जानकारी हेतु सुरागरसी-पतारसी करते हुए मुखबिरों को सूचित किये गये।
गठित पुलिस टीम द्वारा कल सीसीटीवी फुटेज के आधार एवं मुखबिर की सूचना पर मजार बैन्ड दुधली डोईवाला रोड से घटना में शामिल 02 अभियुक्तों 1- राघव थापा पुत्र जिम्मी थापा निवासी धारावाली शकुन्तला देवी मंदिर, थाना पटेलनगर, जनपद देहरादून, (उम्र 22 वर्ष) 2- रजत पुत्र दीपक निवासी ब्रह्मपुरी बस्ती, ओगल भट्टा, थाना क्लेमेंट टाउन, जनपद देहरादून, (उम्र 24 वर्ष) को घटना में छीने गये मोबाइल फोन तथा 2500/- रूपये की नगदी के साथ गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में अभियुक्तो द्वारा बताया गया की उनके द्वारा अपने एक अन्य साथी दंश के साथ मिलकर उक्त घटना को अंजाम दिया गया था। घटना को अंजाम देने के लिए अभियुक्तों द्वारा वांछित अभियुक्त दंश की मो0 साइकिल स0 (यूके 07एफआर -4625) होन्डा का इस्तेमाल किया था।
गिरफ्तार अभियुक्त नशे के आदी है तथा नशे की पूर्ति के लिए ही उनके द्वारा उक्त घटना को अंजाम दिया गया था, अभियुक्तो द्वारा पूर्व में भी नशे की पूर्ति के लिए चोरी की छोटी मोटी घटनाओ को अंजाम दिया जाना बताया गया है, जिसके संबंध में जानकारी की जा रही है।