भोपाल: मध्य प्रदेश में एक बार फिर से बेमौसम बरसात शुरू हो गई है। पश्चिमी विक्षोभ के चलते एमपी में कई जगहों पर भारी बारिश देखने को मिली है। इस दौरान मध्य प्रदेश के इंदौर और उज्जैन संभाग में जमकर बरसात हुई है। ठंड के मौसम में बारिश के चलते ठंडक और बढ़ गई है। इस दौरान राजधानी भोपाल में कल रात से शुरू हुआ बारिश का दौर आज दिनभर रुक रुककर चलता रहा। बारिश के बाद राज्य में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है।
बारिश के बाद में मौसम विज्ञान केन्द्र भोपाल के वैज्ञानिकों ने आज बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते तीन अलग अलग मौसम प्रणालियां बनी हुई हैं, जिसके चलते पिछले चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश के खरगोन में 84. 4 मिलीमीटर (मिमी), इंदौर में 50. 8 मिमी, धार में 50. 1 मिमी, रतलाम में 47 मिमी, खंडवा में 45 मिमी और उज्जैन में 31 मिमी के अलावा नर्मदापुरम में 10. 2 मिमी, बैतूल में 8. 2 मिमी, भोपाल में 6 मिमी, पचमढ़ी में 2. 4 मिमी, रायसेन में 1. 8 मिमी वर्षा दर्ज की गयी। वहीं, ग्वालियर, छिंदवाड़ा, नौगांव और दतिया में बूंदाबांदी दर्ज की गई है।
मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि यह मौसम प्रणालियां अभी दो से तीन दिन तक और सक्रिय रह सकती हैं। हालांकि कल यह कमजोर पड़ जाएंगी, जिससे बारिश में कमी देखने को मिलेगी। बारिश के बाद मौसम विभाग ने अपडेट देते हुए बताया कि तापमान में अभी खास गिरावट के आसार नहीं हैं, क्योंकि 29 और 30 नवंबर को एक और पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है, जिसके प्रदेश में सक्रिय होने के बाद वर्षा की गतिविधियों में इजाफा होने की संभावना है।
राजधानी भोपाल और उसके आसपास के क्षेत्रों में कल से मौसम में अचानक बदलाव देखा गया। कल देर रात से हल्की बारिश का दौर शुरू हुआ, जो आज दिनभर रुक रुककर जारी रहा। मौसम में अचानक आए इस बदलाव के कारण ठंड़क बढ़ गई है।
पिछले 24 घंटों में मध्य प्रदेश के अलावा देश के कई राज्यों में बारिश का दौर जारी है। इस दौरान राजस्थान के कई जिलों में बारिश देखने को मिली है। राजस्थान के साथ ही गुजरात में भारी बारिश और ओलावृष्टि देखने को मिली है। भारी बारिश और ओलावृष्टि के कारण गुजरात और राजस्थान में भी ठंड बढ़ गई है।