देहरादून l मौसम लगातार करवट बदल रहा है। सोमवार देर रात को कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई। राजधानी देहरादून में आज सुबह भी बारिश हुई। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जैसे जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाया है। इसको देखते हुए यलो अलर्ट किया गया है।
मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी देहरादून के अलावा हरिद्वार, पौड़ी गढ़वाल, नैनीताल, उधमसिंहनगर, चंपावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जैसे जिलों में तेज बौछारें और गर्जना के साथ बिजली भी गिर सकती है। देहरादून में अगले 24 घंटों में एक या दो दौर की भारी बारिश की संभावना है।
भारी बारिश के कारण लोगों की मुश्किलें और बढ़ रही हैं। पहाड़ी जिलों में लगातार लैंडस्लाइड का खतरा बना हुआ है। कई जगहों पर भूस्खलन के चलते सड़कें बंद हो गई हैं। सड़कें बंद होने लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हादसों का डर भी बना हुआ है।
खबर इनपुट एजेंसी से