मार्च के महीने में बेमौसम बरसात, आंधी और ओलावृष्टि से रबी फसलें चौपट हो गई हैं. इससे किसानों को भारी नुकसान पहुंचा है. मुसीबत की इस घड़ी में किसानों को राहत देने के लिए बिहार सरकार (Bihar Government) आगे आई है. राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के अलग-अलग जिलों में ओलावृष्टि से हुई फसल के नुकसान का सर्वेक्षण और आंकलन कर किसानों को तुरंत राहत पहुंचाने का निर्देश आपदा प्रबंधन विभाग और कृषि विभाग को दिया है.
6 जिलों में 33% फसल का नुकसान
कृषि विाग द्वारा कराए गए सर्वेक्षण रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य के छह जिलों- मुजफ्फरपुर, गया, पूर्वी चम्पारण, सीतामढ़ी, शिवहर और रोहतास जिले के कई पंचायतों में खड़ी फसल की क्षति 33% से अधिक हुई है, जिसका कुल रकबा 54 हजार 22 हेक्टेयर है.
प्रभावित किसानों के बैंक खातों में आएगा पैसा
मुख्यमंत्री ने आपदा प्रबंधन विभाग को किसान के फसल की क्षति की भरपाई के लिए कृषि विभाग को 92 करोड़ रुपये मुआवजा देने का निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने कृषि सचिव को निर्देश दिया है कि वे आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा उपलब्ध काई जाने वाली राशि को प्रभावित किसानों के खाते में भेजी जाए.
इन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी
मौसम विभाग द्वारा दक्षिण मध्य और दक्षिण पश्चिम बिहार के 12 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी कर रखा है. इन जिलों में राजधानी पटना समेत भागलपुर, जमुई, लखीसराय, बांका, मुंगेर, बेगूसराय, शेखपुरा, नालंदा, जहानाबाद और नवादा शामिल है. इन दिनों में 30 से 40 किलोमीटर तक लगातार हल्की बारिश होने की संभावना है. हल्की बारिश के साथ-साथ बादल गर्जन और बिजली चमकने की भी संभावना जताई थी. वहीं इसके साथ-साथ पूरे प्रदेश में 30 से 40 किलोमीटर की प्रति घंटे की गति से तेज हवा चलने की भी उम्मीद है. तापमान में आंशिक कमी महसूस की जाएगी.
मौसम विभाग ने किसानों को किया सतर्क
IMD द्वारा शुक्रवार और शनिवार को बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं किसानों को भी बारिश और ठनका से फसल बचाव के लिए सतर्क किया है. किसानों को सतर्क करते हुए कटी हुई फसल को पानी से बचाने और सुरक्षित रखने की सलाह दी है.