देहरादून l उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी दिल्ली दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने केंद्रीय मंत्रियों और संगठन के पदाधिकारी से बात की. केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखवात और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के अलावा सीएम धामी ने प्रभारी दुष्यंत गौतम और संगठन महामंत्री बीएल संतोष से भी मुलाकात की. पुष्कर सिंह धामी ने अपने राजनीतिक गुरु और महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी से भी मुलाकात की.
राज्य की योजनाओं को लेकर चर्चा
सीएम धामी ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के दौरान टनकपुर से बागेश्वर रेल लाइन के सर्वे की बात कही जिससे इस मार्ग पर रेल लाइन बिछ सके. सीएम ने कुमाऊं मंडल में एम्स खोलने की बात कही, इसके साथ ही उन्होंने सीमांत क्षेत्रों के मुद्दे को लेकर भी बात की. सीएम ने गृहमंत्री से भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान की स्वीकृति का अनुरोध किया और इसके लिए देहरादून में जमीन देने की बात भी कही. वहीं, दूसरी ओर सीएम धामी की जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से लखवाड़ बहुउद्देश्यीय बांध परियोजना में केंद्रीय सहायता और किसाऊ परियोजना को लेकर बात हुई.
देवस्थानम बोर्ड पर फैसला जल्द
सीएम धामी ने देवस्थानम बोर्ड पर कहा कि विभिन्न दल के पंडित और पुरोहितों से बात की जा चुकी है. सबकी भावनाओं का ख्याल रखते हुए फिलहाल बोर्ड को स्थगित किया है. इस पूरे मामले पर हाई पावर कमेटी का गठन किया है जो सबसे बात करके आगे फैसला लेगी. अगर फिर भी किसी को दिक्कत होगी तो समाधान किया जाएगा. गौरतलब है कि, आज तीर्थ पुरोहितों ने देवस्थानम बोर्ड का विरोध करते हुए पीएम मोदी को खून से खत लिखकर इसे भंग करने की मांग की है.
जेपी नड्डा के दौरे पर हुई बातचीत
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यालय पंहुचकर संगठन महामंत्री बीएल संतोष और प्रभारी दुष्यंत गौतम से मुलाकात की. यहां पर आगामी 20 और 21 अगस्त को होने वाले पार्टी अध्यक्ष के दौरे की तैयारियों समेत संगठन को लेकर बातचीत हुई है.देवस्थानम बोर्ड पर सीएम धामी का बड़ा एलान, हाई पावर कमेटी करेगी मामले का समाधान
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने देवस्थानम बोर्ड पर कहा कि फिलहाल बोर्ड को स्थगित किया है. इस पूरे मामले पर हाई पावर कमेटी का गठन किया है जो सबसे बात करके फैसला लेगी.
खबर इनपुट एजेंसी से