गौरव अवस्थी
यह चित्र जो आप देख रहे हैं वह सरस्वती के पूर्व संपादक हिंदी के प्रकांड विद्वान पंडित श्री नारायण चतुर्वेदी भैया साहब और सरस्वती के वर्तमान प्रधान संपादक प्रोफ़ेसर देवेंद्र कुमार शुक्ल का है। केंद्रीय हिंदी संस्थान आगरा के एक कार्यक्रम में पधारे पंडित श्री नारायण चतुर्वेदी जी से प्रोफ़ेसर मुलाकात श्रेष्ठ साहित्यकार रहे पंडित विद्यानिवास मिश्र के आगरा स्थित निवास पर वर्ष 1980 में हुई थी। यह संयोग ही है कि तब इस युवा देवेंद्र शुक्ला को भैया साहब में सरस्वती के संपादन के लिए उत्साहित किया था और 40 वर्षों बाद भैया साहब का वह सपना प्रोफ़ेसर शुक्ला पूरी तन्मयता से और पूर्वज संपादकों की परंपरा के अनुसार ही पूरा कर रहे हैं।
सही समझ रहे हैं वही सरस्वती जो आज से 121 वर्ष पहले सन 1900 में प्रयागराज से इंडियन प्रेस द्वारा प्रकाशित की गई थी। जिस सरस्वती का वर्ष 1903 से 1920 तक आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी में संपादन किया। उसी सरस्वती का संपादन बाद में पंडित श्री नारायण चतुर्वेदी जी ने संभाला और अब प्रोफेसर देवेंद्र शुक्ला संभाल रहे हैं।