हरिद्वार l हनुमान जयंती पर जलालपुर गांव में निकाली गई शोभायात्रा पर हुए पथराव के विरोध में बुधवार को हिंदू महापंचायत आयोजित की जाएगी। घटना के विरोध में काली सेना भगवानपुर क्षेत्र में इस महापंचायत का आयोजन कर रही है। इस घटना को लेकर मंगलवार को स्वामी आनंद स्वरूप ने कहा कि इस तरह की घटनाओं की अनदेखी करने से देश विरोधी और समाज विरोधी तत्वों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। अब हिंदू समाज ऐसी स्थिति को सहन नहीं करेगा।
वहीं इससे पहले काली सेना के राज्य संयोजक दिनेशानांद भारती ने सोमवार को कहा था कि महापंचायत 27 अप्रैल को हर हाल में होकर रहेगी।
महापंचायत को लेकर प्रशासन भी चौकन्ना
महापंचायत को लेकर प्रशासन भी चौकन्ना हो चला है। इस संबंध में राजस्व उप निरीक्षक संदीप कुमार की ओर से एक रिपोर्ट उप जिलाधिकारी को भेजी गई है। जिसमें बताया गया कि डाडा जलालपुर गांव में अब हालात सामान्य होने लगे हैं।
सभी ग्रामीण शांति व्यवस्था बनाए रखना चाहते हैं, लेकिन गांववासियों का कहना है कि कुछ बाहरी व्यक्ति गांव की शांतिभंग कर सकते हैं। इसलिए उन पर रोक लगाई जानी चाहिए। साथ ही उचित कानूनी कार्रवाई भी होनी चाहिए।
जलालपुर गांव में हिंसा भड़क गई थी
हनुमान जन्मोत्सव पर निकाली गई शोभायात्रा के दौरान हरिद्वार जिले के जलालपुर गांव में हिंसा भड़क गई थी। उपद्रवियों ने वाहनों में तोड़फोड़, आगजनी और पथराव किया था, जिसमें कई लोग घायल हो गए थे। घायलों में पुलिसकर्मी भी शामिल रहे। घटना के बाद वारदात स्थलों पर भारी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया गया था। उत्तराखंड में भी हाई अलर्ट जारी किया गया था।