अहमदाबाद l केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि हिंदू समुदाय के आस्था के केंद्रों को कई सालों तक अपमानित किया गया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के 2014 में सत्ता में आने तक किसी ने भी इनका गौरव बहाल करने की परवाह नहीं की. मोदी सरकार अब ऐसे स्थलों के जीर्णोद्धार के लिए ‘निडरता से’ काम कर रही है. उन्होंने कहा कि पहले लोग मंदिरों में जाने से कतराते थे, लेकिन मोदी सरकार के साथ एक नए युग की शुरुआत हुई.
कई वर्षों तक हिंदुओं के स्थलों को किया गया अपमानित
आपको बता दें कि अमित शाह अहमदाबाद में कडवा पाटीदार सम्प्रदाय की देवी ‘मां उमिया’ को समर्पित उमियाधाम मंदिर के शिलान्यास समारोह में बोल रहे थे. यह मंदिर एवं अन्य भवन 74 हजार वर्ग गज जमीन पर 1500 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे हैं. उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘कई वर्षों तक, हिंदू समुदाय के आस्था के केंद्रों को अपमानित किया गया और जब तक मोदी सरकार पूर्ण बहुमत के साथ केंद्र में सत्ता में नहीं आई, तब तक किसी ने भी गौरव बहाल करने की पहल नहीं की.’
खबर इनपुट एजेंसी से