नई दिल्ली। दुनिया की सबसे पॉपुलर टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग में विदेशी खिलाड़ियों का जलवा नजर आता है. इसमें भी वेस्टइंडीज क्रिकेट के धुंआधार बल्लेबाजों का नाम ज्यादातर नजर आता है. क्रिेस गेल से लेकर आंद्र रसेल तक का बल्ला टूर्नामेंट में रनों की बरसात कर चुका है.
इंडियन प्रीमियर लीग में एक से बढ़कर एक विस्फोटक बल्लेबाज हुए हैं लेकिन वेस्टइंडीज के धुरंधरों का नाम टॉप पर आता है. वो बल्लेबाज जिन्होंने चौके से ज्यादा छक्के मारे हैं इस लिस्ट में भी वेस्टइंडीज के ही बल्लेबाजों का बोल बाला है.
आईपीएल इतिहास में चौकों से ज्यादा छक्के लगाने के मामले में सबसे उपर मुंबई इंडियंस के पूर्व ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड का नाम टॉप पर है. उनके खाते में 218 चौके हैं जबकि छक्कों की संख्या 223 है.
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर जो खिलाड़ी है वो भी वेस्टइंडीज क्रिकेट के लिए खेले हैं. कोलकाता नाइटराइडर्स के विस्फोटक बैटर आंद्र रसेल ने 157 चौके मारे हैं जबकि छक्कों की संख्या 203 है.
आईपीएल में चौके से ज्यादा छक्के जमाने वाले बैटर की लिस्ट में तीसरे नंबर पर भी वेस्टइंडीज क्रिकेटर ही नजर आते हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलने वाले निकोलस पूरन ने टूर्नामेंट में 85 चौके मारे हैं जबकि छक्के कुल 103 लगा चुके हैं.
इस टूर्नामेंट में चौके से ज्यादा छक्के मारने वाले बैटर की लिस्ट में एक मात्र भारतीय के रूप में ऑलराउंडर शिवम दुबे ने जगह बनाई है. चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलने वाले इस खिलाड़ी के नाम 67 चौके दर्ज है जबकि छक्के कुल 83 मारे हैं.
आईपीएल में चौके से ज्यादा छक्के मारने वाले बैटर की लिस्ट में पांचवें नंबर पर भी वेस्टइंडीज के खिलाड़ी का नाम है. राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे शिमरोन हेटमायर ने 68 चौके मारे हैं जबकि छक्के 76 लगा चुके हैं.