नई दिल्ली lअमेरिका के फ्लोरिडा के रहने वाले एक शख्स को दो साल जेल की सजा सुनाई गई है. ये शख्स एचआईवी पॉजिटिव है. लेकिन महिलाओं के साथ यौन संबंध बनाते हुए इसने किसी को इस बारे में नहीं बताया था. इस तरह इसने दूसरों को भी एचआईवी संक्रमित कर दिया.
दरअसल, फ्लोरिडा के रहने वाले शख्स ने कई महिलाओं के साथ बिना यह बताए यौन संबंध बनाए थे कि वह एचआईवी पॉजिटिव है. इसके चलते उसे दो साल की जेल हुई है. उसकी गर्लफ्रेंड ने सबसे पहले इसका खुलासा किया. आपको बता दें कि ये मामला उस वक्त सामने आया जब 27 वर्षीय जेंट्री बर्न्स नामक युवक की एक पूर्व गर्लफ्रेंड ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 2013 में डेट करते समय वह एचआईवी संक्रमित हुई थी. इस मामले में वोलुसिया काउंटी शेरिफ ऑफिस ने जांच के बाद आरोप पत्र दायर किया.
इसके बाद पीड़िता ने अन्य महिलाओं से संपर्क करने का प्रयास किया जो जेंट्री बर्न्स के साथ डेटिंग कर रही थीं, ताकि उन्हें चेतावनी दी जा सके कि जेंट्री एचआईवी पॉजिटिव है. इस बीच जांचकर्ताओं ने मेडिकल रिकॉर्ड के माध्यम से पुष्टि की कि बर्न्स जनवरी 2014 में एचआईवी पॉजिटिव पाया गया था. वहीं, तीन महिलाओं ने पुष्टि की कि उन्होंने बर्न्स के साथ डेट किया और यौन गतिविधियों में शामिल थीं, बगैर यह जाने बिना कि बर्न्स उस समय एचआईवी पॉजिटिव था.
बताया गया कि इस दौरान कम से कम दो महिलाओं को इस बीमारी (एचआईवी) से संक्रमित पाया गया था. 2016 में बर्न्स को डेट करने के बाद 2017 में एक महिला को एचआईवी पॉजिटिव पाया गया था. पुलिस का कहना है कि जेंट्री बर्न्स ने कई और शहरों की यात्रा की थी. ऐसा में आशंका है कि दूसरी जगहों की महिलाओं के साथ भी उसने संबंध बनाए होंगे. इसीलिए पूछताछ के आधार पर जांच की जाएगी.
गौरतलब है कि अमेरिका में लगभग 1.2 मिलियन लोगों को एचआईवी है, जिनमें से लगभग 13 प्रतिशत लोगों को पता नहीं है कि उन्हें यह बीमारी है. वहीं फ्लोरिडा कानून के तहत, एचआईवी पॉजिटिव होने का पता चलने के बाद भी यौन संबंध बनाना कानूनन अपराध है. इसी तरह के कानून अमेरिका के 21 अन्य राज्यों में भी लागू हैं.
खबर इनपुट एजेंसी से