देहरादून l नगर कोतवाली पुलिस ने कर्फ्यू के दौरान अंग्रेजी शराब की तस्करी के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से पुलिस ने अवैध दो पेटी आठ बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की है। कोतवाली नगर लक्ष्मण चौकी के उप निरीक्षक दीपक रावत ने बताया कि अभियुक्तों की पहचान वरुण राणा निवासी अंबेडकर नगर तहसील रुड़की और दीपांशु कश्यप निवासी मतलबपुर सुनहरा रुड़की के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि वे सब्जी मंडी बैरियर प्वाइंट के लिए सुबह ड्यूटी के लिए जा रहे थे तभी केशव रोड पर एक कार नंबर यूके 07- एडब्ल्यू 6210 खड़ी दिखाई दी। शक के आधार पर गाड़ी की तलाशी ली गई। इस दौरान कार में से अवैध अंग्रेजी शराब की पेटी बरामद हुई। आरोपी शराब की होम डिलीवरी करते थे। उन्होंने कहा कि पुलिस ऐसे मामलों पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।
खबर इनपुट एजेंसी से