सिडबी प्रायोजित घरेलू स्वास्थ्य सहायता पाठ्यक्रम बुधवार को माता शिव देवी नोबल अस्पताल दुगरी में शुरू हुआ। जहां रुपिंदरपाल सिंह एडीसी लुधियाना ने कहा कि यह 35 दिनों का मुफ्त कोर्स है जिसकी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मांग है। इस कोर्स में प्रतिदिन निःशुल्क लंच एवं निःशुल्क टूल किट उपलब्ध कराई जायेगी।
इस उद्घाटन समारोह में श्री जीवन सिंह डीबीईई, श्री सरबजीत सिंह एलडीएम लुधियाना, मैडम ईशा गुप्ता एजीएम सीडीबी, श्रीमान आदित्य प्रबंधक सिडबी, श्री राजेश जैन वरिष्ठ महाप्रबंधक, श्री. जोगिंदर सिंह, श्री. पीपी सिंह विकास अधिकारी एनएसआईसी भी उपस्थित रहे।