मनोज रौतेला की रिपोर्ट :
ऋषिकेश: केदारनाथ आपदा में जान गंवा चुके लोगों की याद में बनेगा हॉस्पिटल, आगे आया केदारनाथ धर्मशाला ट्रस्ट, मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश महिला उपाध्यक्ष कुसुम कंडवाल रहीं मौजूद.
सोमवार को श्यामपुर के खदरी खड़क माफ़ क्षेत्र में आयोजित सम्मान समारोह के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष कुसुम कंडवाल उपस्थित रही मौजूद. उपस्थिति को सम्बोधित करते हुए कुसुम कंडवाल ने कहा केदारनाथ आपदा में जिन्होंने अपनी जान गंवाई है उनकी याद में चमोली जिले के कार्यंप्रयाग के श्रीकोट में 100 बेड का हॉस्पिटल बनने से वहां पर लोगों को उपचार तो मिलेगा ही साथ स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा. सबसे अहम बाद यह एक स्मृति में वहां पर बनाये जाने वाले एक अहम स्थल के रूप में हमेशा याद किया जाएगा. इससे शानदार काम और उन आत्माओं को असल में श्रद्धांजलि दी जा सकेगी.
इस हॉस्पिटल को केदारनाथ धर्मशाला ट्रस्ट बना रहा है और कार्यक्रम में जो सदस्य बने ट्रस्ट के आज उनको उन्होंने सदस्य्ता प्रमाण पत्र दे कर सम्मानित भी किया. कुसुम कंडवाल ने ट्रस्ट की तहे दिल से तारीफ की कहा जिस तरीके से सामाजिक कार्यों को आगे बढ़ कर कर रहा है वह काबिले तारीफ है.उन्होंने कहा राज्य सरकार से अनुमति मिलने के बाद काम शुरू हो जाएगा.यह बेहद शानदार एक काम होगा.पहाड़ में उपचार की सबसे बड़ी समस्या है.दूर दराज से लोग आते हैं और देहरादून या हल्द्वानी पहुंचने तक मरीज की जान आधी चली जाती है ऐसे में इस तरह के संस्थान खुलने से बनने से पहाड़ के लोगों को यह एक नयी उम्मीद देगा और उन्होंने उम्मीद जाहिर की जल्द इसका काम शुरू हो जायेगा. हॉस्पिटल के लिए राज्य सरकार से पत्राचार शुरू हो चुका है और जल्द इसकी नींव राखी जाने की उम्मीद है. स्थानीय लोगों ने आगे आ कर भूमि ट्रस्ट को दी है. इस अवसर पर कई लोगों को सम्मान भी किया गया.
वहीँ इस अवसर पर प्रमुख तौर पर महेश लोहानी, कुसुम सिद्धू, चंद्रकला ध्यानी,सुशीला खत्री, संजीव चौहान, कुसुम जोशी, राजीव थपलिया व् स्थानीय लोग लोग मौजूद रहे