परिवर्तन ही संसार का नियम है, ये कहते तो आपने बहुत लोगों को सुना होगा, लेकिन क्या कभी इस बात पर ध्यान दिया है कि पिछले 100 सालों में हम इंसानों में कितना बदलाव आया है? बदलाव हर मामले में आया है. पहले हमारे पास मोबाइल फोन नहीं हुआ करते थे, जिससे दुनिया के कोने-कोने में बैठे लोगों से आराम से बातचीत की जा सके और न ही लोग ज्यादा फैशनेबल ही थे. अब तो फैशन के मामले में भी लोगों में इतना बदलाव आया है कि आप सोच भी नहीं सकते. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी कृत्रिम बुद्धि ने इसी बदलाव को एक फ्रेम में दिखाने की कोशिश की है कि पिछले 100 सालों में महिलाओं का फैशन कितना बदला है.
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने आज के समय में अपनी एक अलग पहचान बना ली है. लोगों के लिए ये काफी उपयोगी साबित हो रहा है. अभी हाल ही में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से बनाई गई कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं, जिसे देख कर लोग भी हैरान रह गए थे और अब महिलाओं का फैशन बताता एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो के माध्यम से ये बताने की कोशिश की गई है कि साल 1910 से लेकर 2010 तक महिलाओं के फैशन में कितना बदलाव आया है. 1910 के दशक में महिलाएं कैसे कपड़े पहनती थीं और अब वो कैसे कपड़े पहन रही हैं, ये सब वीडियो में दिखाने की कोशिश की गई है. ये वीडियो देख कर यकीनन आपका दिल खुश हो जाएगा.
देखिए वीडियो:
The evolution of female fashion from the 1910s to the 2010s using Al technology
📹 Russell Klimaspic.twitter.com/lEknf0CSVj
— Science girl (@gunsnrosesgirl3) February 25, 2023
इस शानदार वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @gunsnrosesgirl3 नाम की आईडी से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है, ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करते हुए 1910 से 2010 तक महिला फैशन का विकास’. महज 30 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 2.4 मिलियन यानी 24 लाख बार देखा जा चुका है, जबकि 27 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. यूजर्स अपने-अपने हिसाब से कपड़ों को कूल और फैशनेबल बता रहे हैं.