नवरात्रि का त्योहार मां दुर्गा को समर्पित होता है. नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ अलग-अलग अवतारों की पूजा की जाती है. चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) का त्योहार चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शुरू होता है. भारत में चैत्र नवरात्रि को काफी धूमधाम से मनाया जाता है. यूं तो साल में 4 बार नवरात्रि आती है लेकिन चैत्र और शारदीय नवरात्रि का खास महत्व होता है. इस साल नवरात्रि का त्योहार 2 अप्रैल 2022 से शुरू हो रहा है और 11 अप्रैल को 2022 को समापन होगा. नवरात्रि में मां दुर्गा की विधिनुसार पूजा-अर्चना करने से भक्तों को खास आशीर्वाद मिलता है. मां दुर्गा को सुख-समृद्धि और धन-दौलत की देवी माना जाता है. नवरात्रि पर कई बार तिथियों को लेकर असमंजस की स्थिति बनी रहती है. ऐसे में आइए जानते हैं महाअष्टमी और राम नवमी की तिथि-
किस दिन मनाई जाएगी महाअष्टमी?
चैत्र नवरात्रि के दौरान 9 अप्रैल 2022 शनिवार के दिन महाअष्टमी मनाई जाएगी. इस दिन दुर्गा माता के आठवें स्वरूप मां महागौरी की पूजा की जाती है. बहुत से घरों में अष्टमी पूजन किया जाता है.
किस दिन मनाई जाएगी राम नवमी?
चैत्र नवरात्रि के दौरान 10 अप्रैल 2022 को रविवार के दिन राम नवमी मनाई जाएगी. इस दिन दुर्गा माता के नौवें स्वरूप मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है. इस दिन लोग कन्याओं को भोजन कराकर अपने व्रत का पारण करते हैं.
8 या 9 कितने दिन है नवरात्रि?
इस साल चैत्र नवरात्रि की शुरूआत 2 अप्रैल 2022 से होगी और इसका समापन 11 अप्रैल 2022 को होगा. ऐसे में इस साल चैत्र नवरात्रि पूरे नौ दिन मनाई जाएगी. इस साल कोई भी तिथि क्षय नहीं है.
चैत्र नवरात्रि 2022 की तिथियां
- 2 अप्रैल (पहला दिन)- मां शैलपुत्री की पूजा
- 3 अप्रैल (दूसरा दिन)- मां ब्रह्मचारिणी की पूजा
- 4 अप्रैल (तीसरा दिन)- मां चंद्रघंटा की पूजा
- 5 अप्रैल (चौथा दिन)- मां कुष्मांडा की पूजा
- 6 अप्रैल (पांचवा दिन)- मां स्कंदमाता की पूजा
- 7 अप्रैल (छठा दिन)- मां कात्यायनी की पूजा
- 8 अप्रैल (सातवां दिन)- मां कालरात्रि की पूजा
- 9 अप्रैल (आठवां दिन)- मां महागौरी की पूजा
- 10 अप्रैल (नौवां दिन)- मां सिद्धिदात्री की पूजा
- 11 अप्रैल (दसवां दिन)- नवरात्रि पारण
चैत्र नवरात्रि 2022 घटस्थापना शुभ मुहूर्त
- चैत्र घटस्थापना शनिवार, अप्रैल 2, 2022 को
- घटस्थापना मुहूर्त -सुबह 06:10 से 08:31 तक
- घटस्थापना अभिजित मुहूर्त – दोपहर 12:00 से 12:50 तक
- घटस्थापना मुहूर्त प्रतिपदा तिथि पर है.
- प्रतिपदा तिथि प्रारम्भ – अप्रैल 01, 2022 को 11:53 सुबह
- प्रतिपदा तिथि समाप्त – अप्रैल 02, 2022 को 11:58 सुबह