नई दिल्ली: आधार कार्ड के साथ होने वाले फ्रॉड रोजाना बढ़ते जा रहे हैं, जिसके तहत कई मामले सामने आ चुके हैं। दरअसल, आधार कार्ड पर सिम कार्ड लेना बेहद ही आसान हो गया है, जिसकी वजह से अपराध और भी बढ़ गया है। बीते कुछ दिनों पहले ही तमिलनाडु से एक खबर सामने आई थी, जहां एक ही आधार कार्ड पर 658 सिम कार्ड चल रहे थे। इस फ्रॉड का विजयवाड़ा पुलिस ने भंडाफोड़ किया था। जिसमें आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल हो रहा था। इस घटना की जानकारी मिलने पर हर कोई हैरान रह गया था। जरा सोचिए कहीं आपके नाम पर भी तो कोई सिम कार्ड चलाकर अपराध नहीं कर रहा, तो आइए जानते हैं.. इस फ्रॉड से बचने का तरीका.. जिसकी मदद से खुद को इस समस्या से बचाया जा सकता है।
आधार कार्ड पर सिम कार्ड से जुड़ी जानकारी
अपराध से जुड़े लोग बड़ी आसानी के साथ किसी के भी आधार कार्ड पर सिम कार्ड ले लेते है और फ्रॉड करते है। इसलिए अपने आधार कार्ड से जुड़ी सभी डेटा की जानकारी होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है। जिससे आधार कार्ड का कोई गलत यूज होने पर उसकी जानकारी मिल सके।
टेलीकॉम डिपार्टमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट का यूज
आधार पर कितने मोबाइल नंबर का इस्तेमाल हो रहा है। इसके लिए सबसे पहले टेलीकॉम डिपार्टमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट tafcop.dgtelecom.gov.in पर विजिट करना होगा। मोबाइल नंबर की जानकारी दर्ज कर ‘Request OTP’पर क्लिक करने के बाद ओटीपी दर्ज करने के बाद सबमिट पर क्लिक करना होगा। इसी के साथ आप आधार नंबर से जुड़ी सभी जानकारी पा सकते हैं ।
आधार कार्ड से जुड़ी सभी मोबाइल नंबरों की लिस्ट
टेलीकॉम डिपार्टमेंट की आधिकारिक वेबसाइट https://tafcop.dgtelecom.gov.in/ पर लॉग इन करने के बाद उन सभी मोबाइल नंबरों की लिस्ट आ जाती है, जो आधार कार्ड से जुड़ी हुई है। आप यहां बड़ी आसानी के साथ चेक कर सकते है कि कौन- सा नंबर आपने खुद से लिया है और कौन-सा नहीं। इस वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं।