पिथौरागढ़. उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में इन दिनों बीमारियां तेजी से फैली हैं. जिसका अंदाजा जिले के एकमात्र बड़े सरकारी हॉस्पिटल में एकाएक मरीजों की संख्या को देखकर लगाया जा सकता है. बी डी पाण्डे जिला अस्पताल में रोजाना बुखार, पीलिया, टाइफाइड और पेट से सम्बंधित बीमारियों का इलाज कराने लोग भारी संख्या में अस्पताल पहुंच रहे हैं. मरीजों की बढ़ती संख्या से अस्पताल प्रबंधन पर भी दबाव बढ़ गया है, जिन पर सीमित संसाधनों में सभी का इलाज करने की जिम्मेदारी है.
जिला अस्पताल में ओपीडी की बात की जाए, तो यहां हर रोज 1000 के आसपास इन दिनों मरीज आ रहे हैं और 120 बेड के अस्पताल में 150 से ज्यादा मरीज भर्ती हैं. अस्पताल के फिजिशियन डॉक्टर एस एस कुंवर ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि जिला अस्पताल में ओपीडी 1000 के आसपास पहुंच रही है, जो अन्य समय की तुलना में काफी ज्यादा है. उचित खानपान से इन बीमारियों से बचने की सलाह भी डॉ कुंवर ने दी है.
अचानक बढ़ गए हैं पीलिया के मरीज
सीमांत जिले के सरकारी अस्पताल में नेपाल से भी लोग इलाज कराने पहुंचते हैं. बदलते मौसम और इस बार बारिश की कमी से बीमारियों का पीक सीजन इसे कहा जा सकता है क्योंकि ऐसा बरसात के समय ही देखा जाता था. शहर में इन दिनों हर इलाके में पीलिया के रोगियों की संख्या बढ़ी है. अधिकतर मरीज हालत खराब होने पर अस्पताल की ओर आ रहे हैं क्योंकि सामान्य बीमारी समझकर लोग बिना डॉक्टर की सलाह के मेडिकल स्टोर से दवाइयां ले रहे हैं जो कि स्वास्थ्य के लिए हानिकारक साबित हो रहा है.
मरीजों की बढ़ती संख्या से अस्पताल प्रबंधन पर भी भारी दबाव है क्योंकि यहां संसाधन सीमित हैं और दिक्कतें भी कम नहीं हैं. ऐसे में जिला अस्पताल के पीएमएस डॉ जेएस नबियाल ने सभी मरीजों के इलाज की जिम्मेदारी की बात कह रहे हैं.