नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. पीएम मोदी जवाहर लाल नेहरू के बाद सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री पद पर रहने वाले दूसरे प्रधानमंत्री बनने की ओर हैं. पिछली दो सरकारों के बाद ये पहला मौका है जब पीएम मोदी ऐसी गठबंधन सरकार के प्रधानमंत्री बन रहे हैं जिसमें उनकी पार्टी के पास बहुमत का आंकड़ा नहीं हैं.
इस बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बने रहने के लिए बीजेपी के अलावा दूसरी गठबंधन पार्टियों की भी जरूरत है. ऐसे में NDA गठबंधन के कई नेताओं को भी बीजेपी कई अहम मंत्रालय सौंप रही है. बीजेपी की ओर से कई सांसदों को मंत्री पद की शपथ लेने के लिए फोन किया गया है. शपथ ग्रहण समारोह शाम सात बजे होना है और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कार्यक्रम में मंत्रियों को शपथ दिलाएंगी. ये समारोह राष्ट्रपति भवन में आयोजित किया जा रहा है और समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर बांग्लादेश के पीएम शेख हसीना के साथ साथ कई विदेशी मेहमान शामिल हो रहे हैं.
सहयोगी दलों से कौन बन रहे हैं मंत्री?
इस बार की NDA सरकार में सहयोगी दलों से कई मंत्री बनाए जा रहे हैं, जिनमें TDP से राम मोहन नायडू और पेम्मासानी को मंत्रिमंडल में जगह दी जा रहा है. इसके अलावा अनुप्रिया पटेल और जयंत चौधरी को भी मंत्री बनाया जा रहा है, जीतन राम मांझी भी मंत्री बनेंगे. वहीं, JDU से राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह मंत्री बनाया जा सकता है.
शिव सेना (शिंदे) से प्रताप राव जाधव को मंत्री बनाया जाएगा. एचडी कुमारस्वामी भी शपथ लेंगे. इसके अलावा चिराग पासवान और रामदास अठावले भी मंत्री बनाए जाएंगे.
मंत्री बनने पर क्या बोले TDP नेता?
मंत्री बनाए जाने पर TDP सांसद राम मोहन नायडू ने कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि इतने कम उम्र में उन्हें केंद्रीय मंत्री की जिम्मेदारी मिलेगी. उन्होंने कहा कि पोर्टफोलियो का कुछ नहीं सोचा है लेकिन ये तय है कि आंध्र प्रदेश के लिए जो जरूरी होगा वो काम करना पसंद करेंगे, जिसमें अमरावती को कैपिटल सिटी के रूप में पूरा करना, आंध्र प्रदेश के लिए रेलवे यार्ड और खास पैकेज देना भी प्राथमिकता रहेगी. बता दें राममोहन नायडू 36 साल की उम्र में तीसरी बार सांसद बने हैं. वे आज केंद्रीय मंत्री की शपथ लेंगे.