नई दिल्ली: अगर आप यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, लेकिन टिकट बुकिंग करने के लिए आपके पास पूरे पैसे नहीं हैं, तो चिंता करने की जरूरत नहीं हैं। बिना पैसों के भी आपका टिकट बुक हो जाएगा। भारतीय रेलवे ने ‘बुक नाउ, पे लेटर’ नाम से एक सर्विस शुरू की है। यह बिल्कुल वैसा ही है जैसा ही खाना या सामान ऑर्डर करने के लिए कंपनियां पे लेटर का ऑप्शन देती हैं। यानी यात्री बुकिंग के कुछ दिनों के बाद अपनी पेमेंट कर सकते हैं। यात्रियों को यह सुविधा केवल ऑनलाइन बुकिंग करने पर ही मिलेगी।
बुक नाउ, पे लेटर सर्विस
भारतीय रेल में अगर आप सफर करते हैं, तो आपको रेलवे की सुविधाओं के बारे में पता होना चाहिए। रेलवे टिकट बुक करने के लिए कई ऑप्शन देता है। लेकिन क्या आप रेलवे की बुक नाउ, पे लेटर सर्विस के बारे में जानते हैं? अगर नहीं जानते तो जान लीजिए। रेलवे यह सर्विस उन लोगों को देता है, जिन लोगों के पास टिकट भी बुक के लिए पैसे नहीं है। IRCTC की बुक नाउ, पे लेटर सर्विस में रिजर्वेशन किया जा सकता है, जिसकी पेमेंट बाद में करने का ऑप्शन मिलता है।
कैसे करें टिकट बुक?
बिना पेमेंट के टिकट बुकिंग की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन रहेगी। जिसमें कुछ जरूरी नियमों का पालन करना होगा। Pay Later की सर्विस लेने के लिए IRCTC की वेबसाइट के पेमेंट पेज पर ‘ePaylater’ का दिखेगा। टिकट बुक करने के लिए ‘ePaylater’ सेलेक्ट करने के बाद आपको पेमेंट लिंक के साथ एक ईमेल और मैसेज मिल जाएगा। जिसमें 14 दिनों के अंदर पेमेंट किया जा सकेगा। इसके अलावा नियमों में साफ तौर पर लिखा गया है कि अगर 14 दिनों के भीतर पेमेंट नहीं करने पर एक्स्ट्रा चार्ज या फिर टिकट कैंसिल किया जा सकता है।
सामान्य टिकट बुक करने का तरीका
सामान्य टिकट बुक करने के लिए सबसे पहले IRCTC के ऐप या साइट पर जाकर लॉगिंन करें। जहां पर बुक नाउ का ऑप्शन दिखेगा। उसपर क्लिक करने के बाद नया पेज खुलेगा, जहां आपको कुछ जानकारी और कैप्चा कोड भरना होगा। इसके बाद पेमेंट का पेज खुलकर सामने आएगा, जिसमें क्रेडिट, डेबिट, भीम ऐप और नेट बैंकिंग का ऑप्शन दिखेगा, जिसमें पेमेंट करके टिकट बुक की जा सकती है।